IPL 2023 Final: साईं सुदर्शन ने खेली आतिशी पारी, CSK के सामने 215 का लक्ष्य

Sai Sudharsan ने आईपीएल फाइनल में महफील लूट ली है। युवा खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 96 रन की आतिशी पारी खेली। गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा।

VA

CSK vs GT, IMAGE IPL TWITTER

New Update

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) IPL 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां गुजरात ने चेन्नई को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट पर 214 रन का स्कोर बनाया। साईं सुदर्शन (96) टॉप स्कोरर रहे।

ये भी पढ़ें- 'रायडू भारत के सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर है', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

 

 

शानदार रही शुरुआत 

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने एक बार फिर से गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 67 रन जोड़े। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल लगातार बड़े शॉट्स खेलकर सीएसके पर दबाव बना रहे थे। उनको 2 जीवनदान भी मिले। दीपक चाहर ने शुभमन के दो आसान कैच ड्रॉप कर दिए। 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने गिल का विकेट लेकर टीम को राहत पहुंचाई। वह 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गिल को एमएस धोनी ने स्टंप आउट किया।

पहले विकेट के पतन के बाद साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) बल्लेबाजी के लिए आए। 12वें ओवर में टीम ने अपने 100 रनों का आंकड़ा पार किया। साहा और साईं ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 64 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत दीपक चाहर ने साहा को आउट कर किया। ऋद्धिमान ने 39 गेंदों पर 54 रन की साहसी पारी खेली।

 

 

साईं की फिफ्टी

साहा के आउट होने के बाद भी साईं सुदर्शन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी को जारी रखा। 15वें ओवर में उन्होंने महेश तीक्षणा को दो बड़े छक्के भी लगाए। युवा खिलाड़ी ने 33 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। 50 के बाद साईं ने अपनी पारी को और ज्यादा रफ्तार दे दी। 17वें ओवर में तुषार देशपांडे के खिलाफ उन्होंने पहली चार गेंदों पर (6 4 4 4 1) 19 रन बनाए। 

साईं और कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 81 रन जोड़े। साईं अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन आखिरी ओवर में 47 गेंदों पर 96 रन की यादगार पारी खेलकर आउट हुए। उनको मथिशा पथिराना ने LBW आउट किया।

हार्दिक ने 12 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए। आखिरी 5 ओवर में गुजरात ने 71 रन बनाए। 

  • शुभमन गिल ने इस सीजन 17 पारियों में 890 रन बनाए।
  • ऋद्धिमान साहा (54) इस सीजन उनका ये दूसरा 50+ स्कोर रहा।
  • रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें IPL 2023 Final: मैदान में उतरते ही MS Dhoni ने इतिहास रचा, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान

#shubman gill #chennai super kings #Gujarat Titans #csk vs gt #IPL Final #IPL 2023 Final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe