राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) की खराब फॉर्म टीम के लिए बड़ा सिर दर्द बन गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनको बैटिंग ऑर्डर में इन-फॉर्म ध्रुव जुरेल से ऊपर प्रमोट किया था, लेकिन वह फिर भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। पराग में 12 गेंदों पर सिर्फ नाबाद 15 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौके और 1 छ्क्का देखने को मिला। रियान बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन LSG के खिलाफ वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए।
लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले भी उनकी खराब फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। अब टीम के हेड कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने रियान पराग की फॉर्म पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। संगकारा ने स्वीकारा है कि पराग अच्छी फॉर्म में नहीं है।
ये भी पढ़ें- धीमी पारी के बाद फैंस के निशाने पर आए Riyan Parag, सोशल मीडिया पर उड़ा खूब मजाक
बल्ले से नहीं निकल रहे रन
लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले भी रियान पराग ने 7, 20, 5 और 7 के स्कोर बनाए थे। बीच में उनको प्लेइंग-11 से ड्रॉप तक कर दिया गया था। बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान ने रियान पराग को 3.80 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि पिछले साल भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। 17 मैचों में रियान केवल 16.64 की औसत से 183 रन बनाने में सफल रहे थे।
दाएं हाथ का यह खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा को साबित नहीं कर पाया है। रियान ने अभी तक खेले 52 आईपीएल मैचों में 16.46 की औसत और 123.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 576 रन बनाए हैं।
क्या बोले संगकारा?
LSG के खिलाफ मिली हार के बाद कुमार संगकारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रियान पराग की फॉर्म को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा-
''रियान पराग को उस परिस्थिति में जाकर ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाने थे। उनको लेकर प्लान एकदम क्लियर था। हमारे पास ध्रुव जुरेल हैं जो पेसर्स को हिट कर सकते हैं। हमें मिडिल ओवर्स में केवल 2-3 छक्कों की जरूरत थी।''
संगकारा ने आगे कहा-
''पराग नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें अपने खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट करना होगा। दुर्भाग्य से वो उतने बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहे हैं। हम इस पर विचार करेंगे और देखेंगे कि कहां पर सुधार की गुंजाइश है।''
ये भी पढ़ें- लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद सामने आया Sanju का रिएक्शन, बोले- खुश नहीं हूं
पडिक्कल ने भी किया निराश
पराग के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी फैंस और मैनेटमेंट को खासा निराश किया। पडिक्कल ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए। आवेश खान की गेंद पर आउट होने से पहले वह भी अपनी रन गति में तेजी नहीं ला पाए थे।
टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने बढ़िया शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने 70 गेंदों पर 87 रन जोड़े थे।
संगकारा ने कहा कि, सलामी बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत मिलने के बाद। 12वां ओवर समाप्त होने के बाद हमें आठ की जरूरत थी और 10 विकेट हाथ में थे। यह एक बड़े मैदान पर बहुत मुश्किल नहीं था।''
ये भी पढ़ें- RR vs LSG: आखिरी ओवर में हारा राजस्थान, लखनऊ ने रोमांचक मैच में 10 रन से हराया