IPL 2023, Liam Livingstone, Punjab Kings, PBKS: आईपीएल की शुरुआत से ऐन पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के पावर-हिटर लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबले मिस करने वाले हैं। उन्हें दिसंबर में घुटने की चोट से उबरने के बाद ईसीबी से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है। पंजाब किंग्स 1 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगा। लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू पर उनके घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल घर में हंड्रेड प्रतियोगिता के दौरान भी टखने में चोट लगी थी।
पहले मैच नहीं खेल सकते
आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'वह कम से कम पहले मैच से बाहर हैं क्योंकि ईसीबी यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उनकी फिटनेस की स्थिति का पता लगाने के लिए स्कैन करा रहा है। उन्हें दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहना चाहिए।' लिविंगस्टोन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। पिछले साल आईपीएल में उनका अब तक का सबसे अच्छा सीजन था। उन्होंने 14 मैचों में 36.42 की औसत और 182.08 की शानदार स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे। वह दुनिया भर में अपनी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 12 वनडे और 29 टी20 खेले हैं।
पूरे सीजन से बाहर हुए बेयरस्टो
उन्होंने 2022 में ऑफ स्पिन और लेग ब्रेक के अपने मिश्रण से छह विकेट भी लिए थे। इससे पहले पंजाब किंग्स को जॉनी बेयरस्टो के रूप में बड़ा झटका लगा था। विकेटकीपर बल्लेबाज इंजरी के चलते पूरे सीजन से ही बाहर हो गए थे। उनकी जगह मैथ्यू शॉट को पंजाब किंग्स में शामिल किया गया। टीम को शुरुआती मुकाबलों में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की कमी भी खलने वाली है। अफ्रीकी टीम मार्च के अंत में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का आखिरी वनडे 2 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके बाद ही रबाडा भारत के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कई टीमों को झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे अफ्रीकी खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL: रबाडा हर 15वीं तो नॉर्टजे 16वीं गेंद पर चटकाते हैं विकेट, देखें अन्य गेंदबाजों का हाल