आईपीएल 2023 के बचे हुए मैचों से कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। लखनऊ ने राहुल की जगह कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस तक पहुंचाई।
आईपीएल-16 के मिनी ऑक्शन के दौरान नायर अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब उनको एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिला है। करुण नायर को टीम ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
ये भी पढ़ेंः WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक
Error 303: New player found 🙌 pic.twitter.com/U5mQLlZNbC
राहुल हुए बाहर
गौरतलब है कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते वक्त उनकी जांघ में गंभीर चोट लगी थी। राहुल ना सिर्फ आईपीएल 2023 से बल्कि जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं।
उनका बाहर होना लखनऊ के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। केएल राहुल को WTC Final में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था। राहुल अब जल्दी ही अपनी जांघ की सर्जरी कराएंगे।
नायर को मौका
केएल राहुल का इंजर्ड होना उनका पुराना दोस्त करुण नायर के लिए काफी लकी साबित हुआ। लखनऊ करुण की 5वीं आईपीएल टीम है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 2022 का आईपीएल सीजन राजस्थान के लिए खेला था।
करुण नायर भले ही लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हो, लेकिन 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। 2016 के चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 381 गेंदों पर यादगार 303 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले वह केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी है।
करियर पर एक नजर
करुण नायर ने अब तक 76 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 23.75 की औसत और 127.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 1496 रन देखने को मिले। 68 पारियों में नायर के नाम पर 10 अर्धशतक भी दर्ज है। वहीं भारत के लिए नायर ने 6 टेस्ट मैचों में 374 रन और 2 एकदिवसीय मैचों में 46 रन बनाए हैं।
LSG टॉप 4 में शामिल
लखनऊ सुपर जायंट्स को इस बार खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम अब तक खेले 10 में से 5 मैच जीत चुकी है और 4 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बारिश की चलते रद्द हो गया था। लखनऊ 11 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है। केएल राहुल की जगह अब ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टीम की अगुआई करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेंः WTC Final में कौन लेगा इंजर्ड KL Rahul की जगह? ये नाम हैं रेस में शामिल