LSG vs MI: हाईवोल्टेज मुकाबले में बन सकते हैं 11 रिकॉर्ड, रोहित के पास स्पेशल शतक लगाने का मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में बुधवार 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी। दोनों में से जो भी यै मैच हारेगा, वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

New Update
image credit ipl/ bcci

LSG vs MI, IMAGE IPL TWITTER

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में बुधवार 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी। इससे पहले लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 63वें मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जहां सुपर जायंट्स ने मुंबई को पांच रनों से हरा दिया था।

लखनऊ ने अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता को उन्हीं के घर पर 1 रन से हराया था। टीम के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस कमाल की फॉर्म में हैं। वह अब तक 150.20 की शानदार स्ट्राइक रेट और 30.66 की औसत से 368 रन बना चुके हैं। निकोलस पूरन ने जब भी जरूरत पड़ी कुछ अच्छी पारियां खेली और वह 358 रन बनाने में सफल रहे। गेंदबाजों में रवि बिश्नोई ने 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। एलएसजी मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाने की कोशिश करेगी।

मुंबई इंडियंस अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली आसान जीत के बाद मुकाबले में उतरेगी। सूर्यकुमार यादव ने 14 मैचों में 42.58 की औसत और 185.14 के स्ट्राइक रेट के साथ 511 रन बनाए हैं। ईशान किशन और कैमरून ग्रीन क्रमशः 439 और 381 रन बनाने में सफल रहे। गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। MI की भी नजर लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर क्वालीफायर 2 में जाने की होगी।

ये भी पढ़ें- Eliminator: लखनऊ के खिलाफ हार की हैट्रिक लगा चुकी है मुंबई, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

image credit ipl/ bcci

आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स..

93 - क्विंटन डी कॉक (2907) को आईपीएल में 3000 रन पूरा करने के लिए 93 रनों की आवश्यकता है।

1 - क्विंटन डी कॉक (349) टी20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने से एक छक्का दूर हैं।

10 - सूर्यकुमार यादव (340) को आईपीएल में 350 चौकों तक पहुंचने के लिए दस चौकों की जरूरत है।

1 - मोहसिन खान (49) टी20 क्रिकेट में 50 विकेट तक पहुंचने से एक स्कैल्प दूर हैं।

4 - पीयूष चावला (296) को टी20 मैचों में 300 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट की जरूरत है।

6 - क्रुणाल पंड्या (194) को टी20 क्रिकेट में 200 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है।

2 – मार्कस स्टोइनिस (398) टी20 में 400 चौके लगाने से दो चौके दूर हैं।

10 - ईशान किशन (1990) को मुंबई इंडियंस के लिए 2000 रन पूरे करने के लिए 10 रन चाहिए।

10 - ईशान किशन (90) मुंबई इंडियंस के लिए 100 छक्के पूरे करने से 10 छक्के दूर हैं।

91 - सूर्यकुमार यादव (6409) को टी20 क्रिकेट में 6500 रनों का माइलस्टोन पूरा करने के लिए 91 रनों की जरूरत है।

2 - रोहित शर्मा (98) को आईपीएल में 100 कैच पूरे करने के लिए दो कैच चाहिए।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस तोहफे में देगी Shubman Gill को महंगी कार! पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की मांग

Latest Stories