आईपीएल-16 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) के बीच टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां CSK ने LSG के सामने जीत के लिए 218 रनों का टारगेट रखा है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए सुपर किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रनों का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ (57) टॉप स्कोरर रहे, जबकि लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई को 3 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें: पत्नी की सलाह ने बदल दी जिंदगी, ऐसी रही है Andre Russell की कहानी
CSK की ताबड़तोड़ शुरुआत
2019 के बाद सुपर किंग्स पहली बार अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेल रही थी। फैंस भारी संख्या में अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। चेन्नई के ओपनर्स ने भी किसी को निराश नहीं किया और लखनऊ के गेंदबाजों की खूब धुलाई की। शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 56 गेंदों पर 110 रन जोड़े। ऋतु और कॉनवे ने पहले ही ओवर में लखनऊ के बॉलर्स पर अटैक करना शुरू कर दिया था।
गायकवाड़ ने केवल 25 गेंदों में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। ये जोड़ी LSG के लिए जी का जंजाल बन चुकी थी। इस पार्टनरशिप को तोड़ने का काम रवि बिश्नोई ने ऋतुराज को आउट कर किया। वह 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 183.87 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
गायकवाड़ के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में मार्क वुड ने डेवोन कॉनवे (47) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्रुणाल पांड्या ने डीप मिड-विकेट पर कॉनवे का शानदार कैच लपका। पहले दो विकेट 118 पर चटकाने के बाद LSG धीरे-धीरे मैच में वापसी कर रही थी।
ये भी पढ़ें- RCB की जीत में Virat Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित को भी पछाड़ा
बिश्नोई का डबल धमाल
नंबर-3 पर शिवम दुबे को बैटिंग के लिए प्रमोट किया गया। उन्होंने सेट होने में शुरुआती गेंदें जरूर जाया कि लेकिन फिर एक के बाद एक रवि बिश्नोई को दो छक्के लगाकर चेन्नई को वापस मैच में ला खड़ा किया। दुबे लय में आ चुके थे, लेकिन बिश्नोई ने उनसे दो छक्कों का बदला लिया और उसी ओवर में उनको आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
अपने अगले ही ओवर में बिश्नोई ने मोईन अली (19) को निकोलस पूरन के हाथों स्टंप आउट कराकर सीएसके को चौथा झटका पहुंचाया। बेन स्टोक्स (8) एक बार फिर से बल्ले से नाकाम रहे। वहीं रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर वुड की गेंद पर आउट हुए।
एमएस धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए मैदान पर आए और आते ही लगातार दो छक्के लगाकर अपने नाम का डंका बजा दिया। हालांकि अपनी तीसरी ही गेंद पर वो कैच आउट हो गए।
- ऋतुराज (57) IPL में उनका ये 12वां अर्धशतक रहा।
- पावरप्ले तक CSK का स्कोर 79-0 था।
- ये तीसरा मौका था, जब ऋतुराज और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई हो।
- रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।
- बेन स्टोक्स को आउट कर आवेश खान ने आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे किए।
- अंबाती रायडू ने आईपीएल में अपने 350 चौके पूरे किए।
- एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए।
- अंबाती रायडू ने 14 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: दर्शकों पर इन चीजों को ले जाने पर लगा Ban, नहीं माने तो होगा एक्शन
ये भी पढ़ें: Yaari Special: क्या थी वो MS Dhoni की वो आदत, जिससे परेशान हो गईं थी साक्षी?