आईपीएल 2023 में आज टूर्नामेंट का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन पहली बार ये दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। रॉयल्स जहां 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है, तो केकेआर भी 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
RR अपने पिछले 6 में से 5 मैच हार चुकी है। पिछले 3 मैचों में भी टीम को एक जीत तक नसीब नहीं हुई। एक समय टीम को प्लेऑफ की रेस का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन फिलहाल टीम की हालात बहुत खराब है। वहीं केकेआर ने अभी भी खुद को अंतिम चार के लिए जिंदा रखा है। टीम अपने पिछले दोनों मैच जीतकर आज मैदान पर उतरेंगी।
ये भी पढ़ें- KKR vs RR: क्या रॉयल्स तोड़ पाएंगे हार का सिलसिला? इडेन गार्डन्स में रिकॉर्ड खराब, 8 में से 2 मैच जीते
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड...
1. रिंकू सिंह (44) को आईपीएल में 50 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है।
2. युजवेंद्र चहल (183) इस मैच में अगर वो एक विकेट लेने में सफल रहे, तो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और ड्वेन ब्रावो (183) को पीछे छोड़ देंगे।
3. संजू सैमसन (149) आईपीएल में 150 मैच खेलने से एक गेम दूर हैं।
4. आंद्रे रसेल (96) को आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए।
5. टिम साउदी (47) लीग में 50 विकेट तक पहुंचने से तीन कदम दूर हैं।
6. जोस बटलर (149) एक छक्का लगाते ही आईपीएल में अपने 150 सिक्स पूरे कर लेंगे।
7. वेंकटेश अय्यर (198) टी20 में 200 चौके पूरे करने से दो चौके दूर हैं।
8. संजू सैमसन (5925) को टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 75 रनों की जरूरत है।
9. लॉकी फर्ग्यूसन (147) टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं।
10. आंद्रे रसेल (397) को टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट चाहिए।
11. यशस्वी जायसवाल (43) इस मैच में 7 छक्के लगा देते हैं, तो आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे।
ये भी पढ़ें- Saha ने बजाई लखनऊ की बैंड.. फैंस बोले- WTC Final में राहुल की जगह करो शामिल