रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (MI vs GT) से भिड़ेगी। आईपीएल 2023 का यह 57वां मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब GT ने MI को 55 रन से धूल चटाई थी।
गुजरात फिलहाल 11 मैचों में 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टाइटंस अगर आज का मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं मुंबई भी 11 मुकाबलों में 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है। 5 बार की चैंपियन को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो हर हाल में आज का मैच जीतना होगा।
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड...
64 - विजय शंकर (936) को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 64 रन चाहिए।
5 - सूर्यकुमार यादव (2412) आज अगर वह 5 रन बनाने में सफल रहे, तो मुंबई के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे आगे अभी अंबाती रायडू (2416) का नाम आता है। वहीं दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड (3412) और टॉप पर रोहित शर्मा (4900) का नाम आता है।
1- जेसन बेहरेनडॉर्फ (149) टी20 में 150 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं।
4 - शुभमन गिल (96) टी20 में 100 छक्के पूरे करने से चार बड़ी हिट दूर हैं।
3 - राशिद खान (547) को टी20 मैचों में 550 विकेट लेने के लिए तीन विकेट की जरूरत है।
1 - अल्जारी जोसेफ (99) को टी20 क्रिकेट में 100 विकेट का लैंडमार्क पूरा करने के लिए एक विकेट की जरूरत है।
2 - हार्दिक पांड्या (148) को टी20 क्रिकेट में 150 विकेट तक पहुंचने के लिए दो विकेट की जरूरत है।
62 - विजय शंकर (1938) ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने से 62 रन दूर हैं।
10 - रोहित शर्मा (540) को आईपीएल में 550 चौकों तक पहुंचने के लिए दस चौकों की जरूरत है।
100- रोहित शर्मा (4900) अगर आज वह शतक बना देते हैं, तो मुंबई के लिए आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma की फॉर्म को लेकर शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- मुंबई प्लेऑफ में पहुंची तो