KKR vs LSG: रसेल के पास 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका, रिंकू सिंह भी बना सकते हैं स्पेशल फिफ्टी

शनिवार को आईपीएल 2023 के 68वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) से होगा। ये मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स स्टेडियम में खेला जाएगा। KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

New Update
KKR

KKR vs LSG, image ipl/bcci

शनिवार को आईपीएल 2023 के 68वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) से होगा। ये मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स स्टेडियम में खेला जाएगा। KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन LSG के पास अभी भी एक चांस है। लखनऊ अगर मैच जीत जाती है, तो अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर लेगी और हार गई तो अन्य टीमों के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

लखनऊ ने अभी तक खेले 13 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम फिलहाल 15 अंक और +0.304 नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं कोलकाता ने 13 मैच खेले, जिसमें 6 जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। टीम 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। 

ये भी पढ़ें- लखनऊ के लिए सब कुछ दांव पर, हारे तो हाथ से जाएगा प्लेऑफ का टिकट; जानें मैच से जुड़ी हर एक जानकारी

आज के मैच में बनने वाले कुछ खास रिकॉर्ड्स- 

2 - रिंकू सिंह (48) को आईपीएल में 50 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की जरूरत है।

68 - वेंकटेश अय्यर (932) को आईपीएल में 1000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 68 रनों की आवश्यकता है।

4 - आंद्रे रसेल (96) को लीग में 100 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट चाहिए।

3 - आंद्रे रसेल (397) को टी20 क्रिकेट में 400 विकेट का लैंडमार्क पूरा करने के लिए तीन विकेट चाहिए।

1 - आंद्रे रसेल (449) 450 टी20 मैच खेलने से एक गेम दूर हैं।

3 - टिम साउदी (47) लीग में 50 विकेट पूरे करने से तीन सफलता दूर हैं।

1 - रवि बिश्नोई (99) को टी20 मैचों में 100 विकेट तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है।

1 - मोहसिन खान (49) को टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने के लिए एक विकेट की जरूरत है।

3 - क्विंटन डी कॉक (347) को टी20 क्रिकेट में अधिकतम 350 रन बनाने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है।

1 - शार्दुल ठाकुर (149) 150 टी20 मैच खेलने से एक मैच दूर हैं।

3 - स्पीडस्टर लॉकी फर्ग्यूसन (147) को टी20 मैचों में 150 विकेट लेने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें- 1, 2 या 3 नहीं शतकीय पारी में Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रच दिया इतिहास

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने खोला अपने शतक का राज, फाफ के साथ खेलने पर दिया अपना रिएक्शन

Latest Stories