IPL 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का आमना-सामना होगा। RR vs RCB मैच रविवार, 14 मई को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। नॉक आउट की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण होगा।
RR ने लगातार 3 मैच हारने के बाद पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी, इसलिए उसके हौसले बुलंद होंगे, जबकि RCB को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। उसे पिछले 4 मैचों में केवल एक ही जीत हासिल हुई है। जिससे उसके क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। उसे शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से सावधान रहना होगा।
ये भी पढ़ें: DC vs PBKS: दिल्ली प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने 31 रन से हराया; Prabhsimran ने जमाया शानदार शतक
पिच और मौसम
जयपुर में रविवार को बारिश की संभावना नहीं है। मगर मौसम में 26% नमी रहेगी। तापमान न्यूनतम 28 और अधिकतम 41 डिग्री रहेगा। हवा 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच ज़्यादातर मौकों पर गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही है। पिच पर हल्की घास होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी वजह से इस मैदान पर किसी भी टीम ने आईपीएल में बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: आखिर क्यों लगे हैदराबाद में Kohli-Kohli के नारे, बीच मैच दर्शकों ने क्यों किया हंगामा
हेड टू हेड
कुल मैच: 29
RCB जीता: 14
RR जीता: 12
बेनतीजा: 3
आईपीएल के दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों का रिकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ लगभग बराबर सा ही है। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुई पिछली टक्कर की बात करें, तो अपने घर में बाजी RCB ने मारी थी। उसने वो मुक़ाबला 7 रन से जीता था। RR अपने घर में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: आखिर कौन चुनता है Man Of The Match? पूर्व क्रिकेटर ने दिया इसका जवाब
दोनों टीमों की संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (wk), ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और जो रूट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए West Indies टीम का ऐलान, Hetmyer को नहीं मिली जगह
लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच रविवार, 14 मई को खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।
TV पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
RCB vs RR का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
RCB vs RR मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।