इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स को दो बड़े झटके लगे हैं। युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का भी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के बाएं घुटने में चोट लग गई है। चोट के चलते उन्होंने गुरुवार को चेन्नई के नेट्स सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- पहले मैच में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे हार्दिक
Showering Yellove and Blue before the Matchday! 💛🫂#GTvCSK #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/aYVz4dB7nC
सामने आया सीईओ का बयान
जब CSK के सीईओ कासी विश्वनाथन से माही की चोट को लेकर सवाल किया गया गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, ''जहां तक मेरा सवाल है तो कप्तान 100 प्रतिशत खेल रहे हैं। मुझे किसी और घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।''
बता दें कि अगर धोनी पहला मैच नहीं खेलते हैं, तो चेन्नई की ओर से डेवोन कॉनवे या अंबाती रायडू को विकेटकीपिंग करते देखा जा सकता है।
कप्तानी का भी टेंशन
वैसे अगर महेंद्र सिंह धोनी ये मैच नहीं खेलते हैं, तो यह भी एक बड़ा सवाल होगा कि चेन्नई की कमान कौन संभालेगा। इसमें स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा दो बड़े दावेदार मौजूद हैं। स्टोक्स को सुपर किंग्स का फ्यूचर कैप्टन माना जा रहा है। वहीं सर जडेजा पिछले साल टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं।
4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स चोट की समस्या से काफी परेशान है। चोट के चलते कीवी पेसर काइल जैमिंसन और भारत के मुकेश चौधरी पहली ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।
The pilot clash for this season is here! Start the summer whistles! 🥳#GTvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/ezAi7zEl26
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।
ये भी पढ़ें- GT से पंगा लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी CSK