आईपीएल-16 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन (DL नियम) से हरा दिया है। मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के सामने जीत के लिए 192 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 16 ओवर तक 146/7 का स्कोर ही बना सकी। इसके बाद बारिश के चलते मैच कुछ देर तक रुका रहा और अंत में पंजाब ने ये मैच डकवर्थ लुईस नियम से जीत लिया। आंद्रे रसेल (35) टॉप स्कोरर रहे, जबकि पंजाब की जीत में अर्शदीप सिंह के खाते में 3 विकेट आए।
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan ने की विराट की बराबरी, खास क्लब में शामिल
We win! 🕺🏼#PBKSvKKR #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/nBdvtxnmIK
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2023
बल्लेबाजों ने किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने मनदीप सिंह (2) को आउट कर PBKS को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने अनुकुल राय (4) को भी चलता कर दिया। अटैकिंग रूप में नजर आ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी ज्यादा दर तक फैंस को इंटरटेन न कर सके। गुरबाज (22) को नाथन एलिस ने बोल्ड किया।
29 पर 3 विकेट गंवाने के बाद टीम की सारी उम्मीदें अब कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर पर टिकी हुई थी। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 46 रन जोड़े। इस साझेदारी को सिकंदर रजा ने नितीश (24) को आउट कर तोड़ा। घरेलू क्रिकेट में शानदार लय में नजर आ रहे रिंकू सिंह इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। रिंकू (4) को राहुल चाहर ने आउट कर KKR को पांचवां झटका पहुंचाया।
छठे विकेट के लिए आंद्रे रसेल और वेंकटेश ने 30 गेंदों पर 50 रन जोड़कर पारी को संभाला। 3 चौके और 2 छक्के जमा चुके रसेल (35) को सैम करन ने आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। अगले ही ओवर में विकेट पर डटकर खेल रहे वेंकटेश अय्यर (34) भी अपना विकेट गंवा बैठे। अय्यर को अर्शदीप ने आउट किया।
- KKR की ओर से वरुण चक्रवर्ती की जगह वेंकटेश अय्यर इम्पैक्ट प्लेयर रहे।
- PBKS के लिए भानुका राजपक्षे की जगह ऋषि धवन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए।
- IPL में बतौर कप्तान नितीश राणा का ये पहला मैच रहा।
- KKR के लिए कप्तानी करने वाले नितीश 8वें खिलाड़ी रहे।
- अर्शदीप ने मैच में अपना तीसरा विकेट लेने के साथ ही टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे किए।
Sadda 🦁 for big moments! 💪#SherSquad how much are you enjoying @CurranSM's homecoming?#PBKSvKKR #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/3HDvZ9PXFb
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2023
भानुका ने दिखाया दम
इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया। भानुका राजपक्षे ने तूफानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान शिखर धवन ने भी 29 गेंदों पर 40 रन का योगदान दिया।
मिनी ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ सबसे महंगे बिकने वाले सैम करन ने भी 17 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए। कोलकाता के लिए टिम साउदी के खाते में सर्वाधिक 2 विकेट आए।
- भानुका राजपक्षे (50) आईपीएल में उनका ये पहला अर्धशतक रहा।
- IPL डेब्यू करने वाले जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा ने 13 गेंदों पर 16 रन बनाए।
- शार्दुल ठाकुर का भी KKR की जर्सी में ये पहला मैच रहा।
ये भी पढ़ें- ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं विलियमसन को रिप्लेस, एक कमेंट्री टीम में शामिल
Entering the 1⃣0⃣0⃣ club!
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2023
Sadda 🦁 @arshdeepsinghh completes 💯 wickets in T20s.#PBKSvKKR #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/gPu9HIm65d