आईपीएल के महासमर का आगाज 31 मार्च को हो रहा है। इसकी शुरुआत में अब मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं। इस बार पंजाब किंग्स की टीम 1 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी। अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही पंजाब किंग्स की टीम इस बार अपने खिताब के सूखे को खत्म करने के प्रयास से उतरेगी। इस बार टीम ने इसके लिए अपने कप्तान और कोच तक को बदल दिया है।
कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की इंजरी और अनुपलब्धता ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पंजाब की टीम की उम्मीदों को झटका दिया है। पंजाब किंग्स से जुड़े दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी इंग्लैंड के जानी बेरिस्टो और लियाम लिविंगस्टोन अपनी इंजरी से परेशान हैं। लियाम लिविंगस्टोन के तो शुरुआती मैचों के बाद फिट होने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन जानी बेरिस्टो अपनी इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट को मिस करेंगे।
बेरिस्टो के बाहर हो जाने के बाद पंजाब ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को टीम में चुना है। पंजाब किंग्स को बेरिस्टो के अलावा शुरुआती मैचों में प्रोटियाज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की कमी भी खलेगी, जो इस समय राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के कारण शुरू में अनुपलब्ध रहेंगे। इन दिक्कतों से PBKS का संयोजन गड़बड़ा गया है। उसे अपने कॉम्बिनेशन में कई चेंजेज करने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: खत्म होगा अर्जुन तेंदुलकर का इंतजार, इस बार मिलेगा डेब्यू का मौका!
इस तरह हो सकती है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉप ऑर्डर
पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर में कप्तान शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट और भानुका राजपक्षे नजर आएंगे। जहां PBKS के नए कप्तान धवन और हाल ही में टीम से जुड़े शॉर्ट ओपनिंग की ज़िम्मेदारी निभाएंगे, तो नंबर 3 पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे दिखेंगे। मैथ्यू शॉर्ट और भानुका राजपक्षे प्लेइंग इलेवन में जानी बेरिस्टो और लियाम लिविंगस्टोन की इंजरी के कारण अपनी जगह बनाएंगे, अन्यथा इन दोनों को जगह नहीं मिलती। वैसे धवन जरूरत पड़ने पर आगे के मैचों में मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए मिडिल ऑर्डर में भी उतरते नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: PBKS के लिए बुरी खबर, Liam Livingstone को नहीं मिला फिटनेस क्लीयरेंस
मिडिल ऑर्डर
शाहरुख खान, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा और राज बावा के कंधों पर मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी। नंबर 4 पर जितेश शर्मा, तो नंबर 5 पर सिकंदर रजा दिख सकते हैं। तो वहीं नंबर 6 पर शाहरुख खान और नंबर 7 पर राज बावा के जिम्मे टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने की जिम्मेवारी होगी।
ये भी पढ़ें: क्या ये धोनी का आखिरी सीजन होगा? इस पर रोहित ने दिया ये रिएक्शन
लोअर ऑर्डर
सैम करन, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह नजर आएंगे। नंबर 8 पर ऑलराउंडर सैम करन और नंबर 9 पर अनुभवी ऑलराउंडर ऋषि धवन दिखेंगे। नंबर 10 पर स्पिनर राहुल चाहर और नंबर 11 पर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान करने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें: GT vs CSK Head to Head: माही पर भारी पड़ते हैं पांड्या, देखें आंकड़े
पंजाब किंग्स की संभावित इलेवन -
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, राहुल चाहर , सैम करन, सिकंदर रजा, ऋषि धवन और राज बावा।