Qualifier 1 में होगी हार्दिक और धोनी की टक्कर, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

IPL 2023 के Qualifier 1 की तस्वीर साफ हो गई है। Qualifier 1 में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) से होगा। ये हाईवोल्टेज मुकाबला 23 मई को चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

New Update
Qualifier 1

Qualifier 1, image ipl/bcci

IPL 2023 के 68 मुकाबलों के बाद आखिरकार क्वालीफायर-1 (Qualifier 1) की तस्वीर साफ हो गई है। Qualifier 1 में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) से होगा। यानि एक तरफ होगी हार्दिक पांड्या की टीम और दूसरी ओर होंगे धोनी के धुरंधर। ये हाईवोल्टेज मुकाबला मंगलवार, 23 मई को चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, दिल्ली को 77 रन से हराया

 

 

जोरदार होगी टक्कर

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा लिया था, जबकि सुपर किंग्स अपना आखिरी लीग मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंची। गुजरात लगातार शानदार क्रिकेट खेल रही है और टीम को लगातार दूसरी बार खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है। टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और राशिद खान पर्पल कैप के रेस में टॉप पर चल रहे हैं। 

चेन्नई की बात करें तो टीम 4 बार की चैंपियन है। फ्रेंचाइजी के पास प्लेऑफ में खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव मौजूद है। साथ ही कप्तान एमएस धोनी कता अनुभव भी टीम के बहुत आने वाला है। यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि चेन्नई ये बड़ा मुकाबला अपने होम ग्राउंड चेपॉक में खेलेगी, ऐसे में टीम को वहां की परिस्थितियों का भरपूर फायदा मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने खोला अपने शतक का राज, फाफ के साथ खेलने पर दिया अपना रिएक्शन

अब तक कैसी रही टक्कर

इस सीजन टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में गुजरात और चेन्नई का आमना-सामना हुआ था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में GT ने CSK को करीबी मुकाबले में 5 विकेट से धूल चटाई थी। पिछले साल आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, जहां हार्दिक एंड कंपनी ने दोनों बार चेन्नई को हराया था। आंकड़ों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आता है। 

गुजरात और चेन्नई का आपसी रिकॉर्ड

  • IPL 2022- गुजरात 3 विकेट से जीता (पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन)
  • IPL 2022- गुजरात 7 विकेट से जीता (मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम)
  • IPL 2023- गुजरात 5 विकेट से जीता (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

 

 

मिलेंगे 2 मौके

बता दें कि क्वालीफायर-1 में मैच हारने वाली टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। गुजरात या चेन्नई में जो भी टीम मैच हारेगी, वो इसके बाद क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से खेलेगी। वहीं जीतने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

ये भी पढ़ें- 6 6 6 6 6 6 6... दिल्ली में आई Ruturaj की आंधी, कुलदीप के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक

Latest Stories