गुजरात टाइटन्स शुक्रवार, 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस (GT vs MI) से भिड़ेगी। मौजूदा सीजन में टूर्नामेंट के 35वें मैच में GT ने MI को 55 रन और 57वें मैच में मुंबई ने GT को 27 रन से हराया था।
गुजरात किसी भी हाल में आज का मैच जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी। शुभमन गिल जीटी के लिए काफी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 15 मैचों में 55.53 के औसत और 149.17 के शानदार स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से लगातार 2 शतक भी देखने को मिले। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी ने 26 और राशिद खान ने 24 विकेट लिए हैं।
एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आसान जीत के बाद मुंबई इंडियंस मुकाबले में उतरेगी। सूर्यकुमार यादव 15 मैचों में 41.84 की औसत से 183.78 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 544 रन बनाकर बल्लेबाजों में MI के लिए टॉप पर चल रहे हैं। ईशान किशन और कैमरन ग्रीन क्रमशः 454 और 422 रन बनाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं और यंगस्टर आकाश मधवाल ने 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Qualifier 2, GT vs MI: टॉस जीतने वाली टीम को होगा फायदा, गुजरात की प्लेइंग-11 में बदलाव तय
आज के मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स...
8 - सूर्यकुमार यादव (342) को आईपीएल में 350 चौकों तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की जरूरत है।
3 - पीयूष चावला (297) को टी20 मैचों में 300 विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की जरूरत है।
10 - ईशान किशन (90) मुंबई इंडियंस के लिए 100 छक्के पूरे करने से दस छक्के दूर हैं।
58 - सूर्यकुमार यादव (6442) को टी20 क्रिकेट में 6500 रनों का माइलस्टोन पूरा करने के लिए 58 रनों की जरूरत है।
2 - रोहित शर्मा (98) को आईपीएल में 100 कैच पूरे करने के लिए दो कैच चाहिए।
28 - रोहित शर्मा (3978) को आईपीएल में बतौर कप्तान 4000 रन पूरे करने के लिए 22 रन चाहिए।
2 - हार्दिक पांड्या (148) को टी20 में 150 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट चाहिए।
4 - शुभमन गिल (346) को टी20 क्रिकेट में 350 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है।
7 - विजय शंकर (43) को आईपीएल में 50 छ्क्के करने के लिए सात छक्कों की जरूरत है।
4 - गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद शमी (46) को 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए।
6 - राशिद खान (44) को गुजरात टाइटन्स के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए छह विकेट चाहिए।
1 - अल्जारी जोसेफ (99) को टी20 में 100 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट चाहिए।
ये भी पढ़ें- कैसा रहेगा क्वालिफायर के दौरान मौसम का हाल, बारिश आई तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में?