RCB Vs KKR: पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग और संभावित प्लेइंग-11

दोनों टीमें अपने अभियान को मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतने का प्रयास करेंगी। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही RCB इस मैच में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी।

New Update
Image Credit IPL/BCCI

Image Credit IPL/BCCI

IPL 2023 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का आमना-सामना होगा। RCB Vs KKR मैच 26 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान के रनों से भरे होने के कारण ये मैच रोमांचक होने की पूरी संभावना है।

दोनों टीमें अपने अभियान को मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतने का प्रयास करेंगी। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही RCB अपने पिछले 2 मैच जीतने के कारण इस मैच में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी। वहीं KKR की गाड़ी लगातार हार के बाद पटरी से उतरती नजर आ रही है। केकेआर इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें: मैं फिर से याद दिलाना चाहता हूं, अपने लिए मत खेलो... हार के बाद Sanju Samson ने टीम को चेताया

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

br

वैसे दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंतों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। पिछली 5 बार में से 3 बार बाजी केकेआर ने मारी है, जबकि आरसीबी को 2 बार जीत मिली है। कुल मिलाकर खेले गए 32 मैचों में से 18 बार केकेआर और 14 बार आरसीबी को जीत मिली है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच को केकेआर ने आसानी से जीता था। 

ये भी पढ़ें: 'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स

kkr 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बुधवार, 26 अप्रैल को खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कैसे देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: Bhuvneshwar Kumar ने अपने नाम की यह खास उपलब्धि, ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा

पिच और मौसम

Image Credit IPL

बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में बुधवार को बारिश की संभावना 20% है, इसका मतलब ये है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। मौसम में नमी 53% तक रहेगी, इस कारण काफी उमस रहने की संभावना है। तापमान न्यूनतम 21 और अधिकतम 32 डिग्री रहेगा। हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। 

बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैच में उमस भी अपना प्रभाव डालेगी। आईपीएल के दौरान इस स्टेडियम में खूब रन बरसते हैं। यहां का मैदान छोटा है, इसलिए इसे गेंदबाजों के लिए कब्रगाह माना जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए हमेशा मुसीबत रहती है। गेंदबाजों को अगर पिटाई से बचना है, तो उन्हें अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। 

ये भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ थिरकते नजर आए कोहली, अचानक लगी चोट; VIDEO

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

KKR:

जेसन राय, लिटन दास (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

kkr 1 .png

RCB:

विराट कोहली (कार्यवाहक कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज।

Latest Stories