IPL 2023 में पहला: ऋतुराज ने जड़ी फिफ्टी तो तुषार बने इम्पैक्ट प्लेयर

आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ आगाज किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Ruturaj Gaikwad, Tushar Deshpande

Ruturaj Gaikwad, Tushar Deshpande: IPL

IPL 2023 Impact Player, First in IPL 2023, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ आगाज किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए और 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। इस खबर में अब आपको आईपीएल 2023 में पहला क्या-क्या हुआ यह बताने जा रहे हैं। 

पहला ओवर: मोहम्मद शमी

आईपीएल 2023 का पहला ओवर गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने किया। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए। 

पहला रन: ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2023 का पहला रन लेग बाई से आया। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई को लेग बाई का 1 रन मिला। वहीं इसी ओवर की चौथी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सिंगल लिया। 

पहला चौका: ऋतुराज गायकवाड़

दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज ने चौका लगाया। हार्दिक पांड्या के इस ओवर में चेन्नई ने 11 रन बटोरे। 

पहला विकेट: मोहम्मद शमी

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 का पहला विकेट चटकाया। उन्होंने डेवोन कॉनवे को बोल्ड किया। कॉनवे ने 6 गेंदों का सामना किया और मात्र 1 रन बनाया। 

पहला छक्का: ऋतुराज गायकवाड़

चौथे ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्का लगाया। जोशुआ लिटल ने इस ओवर में कुल 15 रन दिए।

पहली नो बॉल: मोहम्मद शमी

5वें ओवर की चौथी गेंद मोहम्मद शमी ने नो बॉल की। यह गेंद शमी के हाथ से छूट गई। इसके बाद उन्होंने मोईन अली से माफी भी मांगी। वहीं फ्री हिट पर मोईन अली ने सिक्स जड़ा।

पहला रिव्यू: मोईन अली

छठे ओवर की तीसरे गेंद पर राशिद खान ने एलबीडल्यू की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। हालांकि मोईन अली (Moeen Ali) ने रिव्यू लिया और देखा गया कि गेंद लेग स्टंप के बार पिच हुई। अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा।

पहला कैच: ऋद्धिमान साहा

छठे ओवर की 5वीं गेंद पर राशिद खान ने मोईन अली को चलता किया। उन्होंने अली को ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के हाथों कैच आउट कराया। मोईन अली ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए।

पहली फिफ्टी: ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज ने 23 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 50 गेंदों पर 92 रन बनाए। अपनी इस पारी में ऋतुराज ने 4 चौके और 9 छक्के लगाए। आईपीएल 2021 का पहला अर्धशतक सुरेश रैना ने और आईपीएल 2022 की पहली फिफ्टी एमएस धोनी ने लगाई थी।

इम्पैक्ट प्लेयर

चेन्नई सुपर किंग्स जब गेंदबाजी करने उतरी तो उन्होंने सबसे पहले आईपीएल के नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया। CSK ने अंबाती रायुडू की जगह तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया। वहीं गुजरात की बात करें तो उन्होंने केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया। सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए। विलियमसन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। वह काफी तकलीफ में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: LSG vs DC: जानें कैसे फ्री में देख सकते हैं दिल्ली और लखनऊ का मैच

ये भी पढ़ें: LSG vs DC: दिल्ली पर भारी पड़ती है KL Rahul की लखनऊ, देखें आंकड़े

Latest Stories