सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। SRH ने अब तक खेले 8 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।
वहीं नाइट राइडर्स की बात करें तो उनकी हालात भी हैदराबाद के जैसी ही है। नितीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर 9 मैचों में केवल 3 ही जीतने में सफल रही। प्वॉइंट्स टेबल में कोलकाता 8वें पायदान पर है।
दोनों ही टीमों के ऊपर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। SRH और KKR को अगर अंतिम चार में जगह बनानी है, तो अब अपने बचे हुए हर एक मुकाबले में दमदार खेल दिखाना होगा।
SRH vs KKR: कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी, प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
आइए डालते हैं, एक नजर इस मैच में बनने वाले कुछ खास रिकॉर्ड्स पर...
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अब तक आईपीएल में खेले अपने 107 मैचों में 95 विकेट झटके हैं। हैदराबाद के खिलाफ अगर वह 5 विकेट ले लेते हैं तो इस लीग में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। केकेआर के लिए 100 विकेट लेने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | मैच | विकेट |
सुनील नारायण | 166 | 177 |
आंद्र रसेल | 106 | 95 |
पीयूष चावला | 76 | 71 |
उमेश यादव | 68 | 65 |
वरुण चक्रवर्ती | 50 | 54 |
केकेआर के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 54 आईपीएल मैचों में 47 विकेट लिए हैं। कीवी तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन और विकेट चाहिए।
केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 31 आईपीएल मैचों में 848 रन बनाए हैं। अगर वह गुरुवार को 152 रन की पारी खेल देते हैं, तो इस लीग में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक 92 छक्के लगाए हैं और उन्हें 100 छक्के पूरे करने के लिए और आठ छक्कों की जरूरत है।
राहुल त्रिपाठी ने 84 आईपीएल मैचों में 1968 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज को टूर्नामेंट में 2000 रन के आंकड़े तक पहुंचने से 32 रन दूर है।
राहुल त्रिपाठी अगर कोलकाता के खिलाफ 6 चौके लगा देते हैं, तो आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे कर लेंगे।
बाएं हाथ के पेसर टी नटराजन ने आईपीएल के 42 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मैच में अगर वह 6 विकेट ले लेते हैं तो आईपीएल में अपने पहले 50 विकेट पूरे कर लेंगे।
ये भी पढ़ें- LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर; कंधे में लगी गंभीर चोट