DC vs GT: लाइव स्ट्रीमिंग, पॉसिबल प्लेइंग-11; हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात (DC vs GT) के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

k

DC vs GT, Image Credit IPL/BCCI

New Update

आईपीएल-16 में मंगलवार को टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। दिल्ली अपना पहला मैच हारकर आ रही है, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जीत के रथ पर सवार है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को अपने पहले ही मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 50 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। खेल के तीनों डिपार्टमेंट बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में टीम पूरी तरह से बेअसर नजर आई। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से धूल चटाई।

चेन्नई के खिलाफ हार्दिक एंड कंपनी ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी। दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टाइटंस टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा मुकाबले जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। DC की बात करें तो कागजों पर उनकी टीम बहुत शानदार नजर आती है। टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आवश्यकता पड़ने पर उन्हें गेम जीत सकते हैं। हालांकि गुजरात के खिलाफ अपने दूसरे मैच में सभी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि GT के पास उस लेवल के खिलाड़ी, जो किसी भी क्षण खेल को बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Yaari Special: क्या थी वो MS Dhoni की वो आदत, जिससे परेशान हो गईं थी साक्षी?

LSG vs DC Head To Head

गुजरात का पलड़ा भारी

दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया है। पिछले साल खेले गए उस मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से मात दी थी। GT ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया था। शुभमन गिल (84) टॉप स्कोरर रहे। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। GT की जीत में 4 विकेट लेने वाले लॉकी फर्ग्यूसन मैन ऑफ द मैच रहे।

अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े

  • कुल आईपीएल मैच: 78 
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 35 
  • बाद में बल्लेबाजी में करते हुए जीते गए मैच: 41 
  • उच्चतम स्कोर: 231/4 दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स (2011) 
  • सबसे कम स्कोर: 66 दिल्ली कैपिटल बनाम मुंबई इंडियंस (2017) 
  • सर्वाधिक रन: वीरेंद्र सहवाग- 33 पारियों में 933 
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: ऋषभ पंत- 128 * और क्रिस गेल- 128 * 
  • सर्वाधिक विकेट: अमित मिश्रा- 58 विकेट 
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) - 5/13 (3.4 ओवर)

ये भी पढ़ें- 23 पारियों से एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके Rohit Sharma, आंकड़े कर देंगे हैरान

Mohammed Shami

अरुण जेटली स्टेडियम DC का रिकॉर्ड 

  • मैच: 70
  • जीते: 30
  • हारे: 38
  • टाई/NR: 1/1

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल 

DC vs GT के बीच मैच कब खेला जाएगा?
DC vs GT का मैच मंगलवार, 4 अप्रैल को खेला जाएगा।

DC vs GT के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
DC vs GT का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

DC vs GT का मैच कब शुरू होगा?
DC vs GT मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मैच कैसे देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

DC vs GT का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
DC vs GT मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान

कैसा रहेगा मौसम का हाल

मंगलवार को दिल्ली का तापमान 31° सेल्सियस रहेगा। दिन भर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। हवा 13 km/h की रफ्तार से चलेगी। कुल मिलाकर फैंस को एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

Rishabh Pant jersey

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ/मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

ये भी पढ़ें- RCB की जीत में Virat Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित को भी पछाड़ा

#hardik pandya #david warner #Delhi Capitals #Gujarat Titans #DC vs GT #DC vs GT where to watch #DC vs GT live streaming #arun jaitley stadium
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe