आईपीएल-16 में आज टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेलेगी। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर आ रही है और अच्छी लय में भी है।
रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से धूल चटाई थी। टीम की ओर से जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट के तूफानी स्पेल के बाद फिरकी किंग युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले। ओवरऑल टीम इस बार भी काफी जोरदार नजर आ रही है।
वहीं पंजाब किंग्स भी सीजन का अपना पहला मैच जीतकर RR के सामने उतरेगी। टीम ने अपने पहले मैच में केकेआर को 7 रन (DL mthd) से हराया था। कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे बढ़िया टच में हैं। हालांकि टीम जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन की गैरमौजूदगी में अन्य बल्लेबाजों को भी टीम के लिए योगदान देना होगा।
ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान
हेड टू हेड
- कुल मैच: 24
- RR जीता: 14
- PBKS जीता: 10
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
RR vs PBKS के बीच मैच कब खेला जाएगा?
RR vs PBKS का मैच बुधवार, 5 अप्रैल को खेला जाएगा।
RR vs PBKS के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
RR vs PBKS का मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
RR vs PBKS का मैच कब शुरू होगा?
RR vs PBKS मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मैच कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
RR vs PBKS का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
RR vs PBKS मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
मौसम और पिच
बुधवार को गुवाहाटी का तापमान 32° से 19° सेल्सियस रहेगा। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, दिन के समय बारिश की संभावना 3% है। शाम को मैच शुरू होने तक तापमान 23 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। क्लाउड कवर 36% तक बढ़ जाएगा जबकि बारिश की संभावना 40% तक बढ़ जाएगी। हवा 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व दिशा से चलेगी।
बरसापारा स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम की तुलना में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। फैंस को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
RR: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c & wk), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
PBKS: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढे़ं- 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग
ये भी पढ़ें- छक्का लगाकर MS Dhoni ने पूरे किए 5 हजार रन, तोड़ डाला रोहित-विराट का महा रिकॉर्ड