Rajasthan Royals, RR, Sandeep Sharma, Prasidh Krishna, IPL 2023, Who is Sandeep sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले कई टीमों को बड़े झटके लग रहे हैं। आरसीबी में विल जैक्स की जगह माइकल ब्रेसवेल लेंगे तो वहीं चेन्नई ने काइल जैमीसन के स्थान पर सिसंडा मागला को स्क्वॉड में शामिल किया। अब राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया है। RR ने संदीप को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर साइन किया है। संदीप आईपीएल 2023 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। वह चंडीगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
104 आईपीएल मुकाबले खेले
संदीप शर्मा साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 104 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 104 पारियों में उन्होंने 26.33 की औसत और 7.77 की इकॉनमी से 114 विकेट चटकाए हैं। 4/20 आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल 2014 में उन्होंने लीग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैच में 18 विकेट अपने नाम किए थे। डेब्यू आईपीएल सीजन में उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट झटके थे। संदीप साल 2013 से 2017 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। इसके बार 2018 से 2021 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले। पिछले सीजन वह फिर PBKS में लौट आए थे।
आईपीएल में संदीप का प्रदर्शन
- आईपीएल 2013: 8 विकेट
- आईपीएल 2014: 18 विकेट
- आईपीएल 2015: 13 विकेट
- आईपीएल 2016: 15 विकेट
- आईपीएल 2017: 17 विकेट
- आईपीएल 2018: 12 विकेट
- आईपीएल 2019: 12 विकेट
- आईपीएल 2020: 14 विकेट
- आईपीएल 2021: 3 विकेट
- आईपीएल 2022: 2 विकेट
2 टी20I खेले हैं
संदीप शर्मा ने अपने करियर में अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 2 टी20I में 1 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा 52 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 84 पारियों में उन्होंने 183 विकेट अपने नाम किए हैं। 61 लिस्ट ए मैच में संदीप के नाम 98 विकेट हैं, 7/19 उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने 158 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 157 पारियों में उन्होंने 173 विकेट चटकाए हैं। 4/8 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। संदीप अंडर-19 विश्वकप 2010 और 2012 टीम का हिस्सा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: सभी फ्रेंचाइजी के कप्तानों के नाम आए सामने, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2023: Nitish Rana संभालेंगे KKR की कमान, चोटिल अय्यर की जगह लेंगे