आईपीएल 2024 का सीजन अपने अंतिम चरण पर जा पहुंचा है और हमें मिल चुके है हमारे दो फाइनलिस्ट यानी कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद इन दोनों ही टीमों के बीच में 26 मई को खेला जाएगा फाइनल। दोनों ही टीमों ने इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है और लीग स्टेज पर जब आईपीएल जाकर रुका था तो पहली टीम जिसने अंक तालिका पर सबसे ऊपर खत्म किया था वह थी कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरी टीम थी सनराइजर्स हैदराबाद और अब उन्हीं दो टीमों के बीच में फाइनल होने वाला है कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीधा क्वालीफायर 1 मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था वही सनराइजर्स हैदराबाद जिसने क्वालीफायर 1 कोलकाता से ही हारा था वह क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा चेन्नई के चेपाउक मैदान में तो चलिए बताते हैं आपके यहां की पिच रिपोर्ट और कौन से वह खिलाड़ी हैं जिन्हें आपकी dream11 टीम का हिस्सा होना ही चाहिए।
1.पहली पिक होंगे सुनील नारायण क्योंकि सुनील नारायण ने जिस तरीके से इस पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है बैटिंग के साथ भी और बॉलिंग के साथ भी उन्हें आप अपनी टीम से हटा नहीं सकते सुनील नारायण को आप अपनी टीम का कप्तान या उप कप्तान भी बना सकते हैं क्योंकि वह आपको बोलिंग से भी और बैटिंग से दोनों से पॉइंट देंगे।
2.दूसरी पिक होंगे ट्रेविस हेड जिस तरीके से उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है लगातार हर मैच में वह रन बनाते हुए आ रहे हैं और काफी तेजी से रन बना रहे हैं और पावरप्ले का बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं और वह ऐसे बल्लेबाज हैं कि अगर 20 25 बॉल खेल जाते हैं तो आपको बहुत सारे अच्छे फेंटेसी पॉइंट्स दे देंगे इसलिए ट्रेविस हेड को भी आपकी टीम में होना ही चाहिए।
3. तीसरी पिक होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हैनरीच क्लासिन क्योंकि वह इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छे फॉर्म में है हैदराबाद के लिए फिनिशिंग करते हुए आपको क्लासेन दिख सकते हैं और उसके अलावा क्लासेन सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं विकेट कीपिंग से भी आपको काफी सारे अच्छे पॉइंट दे सकते हैं इसलिए उन्हें रखना बहुत ही सेफ हो जाता है।
4. चौथी पिक होंगे अभिषेक शर्मा क्योंकि अभिषेक शर्मा ने भी इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और एसआरएच को हर मैच में एक बहुत अच्छा स्टार्ट दिया है कल भी हो सकता है कि वही काम करते हुए आपको अभिषेक शर्मा दिख जाए और एक 40 से 50 रन की तेज पारी खेल जाए और कभी-कभी अभिषेक शर्मा एक दो ओवर भी डालते हैं तो वह आपको बैटिंग और बोलिंग दोनों से पॉइंट दे सकते हैं।
5. पांचवी पिक होंगे आंद्रे रसेल क्योंकि वह केकेआर के लिए लास्ट में आकर फिनिशिंग भी करते हैं और उसके साथ गेंदबाजी भी करते हैं हालांकि गेंदबाजी इस सीजन में इतनी ज्यादा नहीं की है लेकिन फिर भी आप उनसे एक दो ओवर की उम्मीद कर सकते हो और बल्लेबाजी से तो उनकी बल्लेबाजी हर मैच में आ ही जाती है तो वह आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही पॉइंट दे सकते हैं।
Pitch Report - Pitch report - यह मैच खेला जाएगा एम चिदंबरम चेपौक में और यहां की पिच हमेशा से स्पिनर्स को मदद करती है यहां पर बॉल थोड़ा सा रुक कर आती है लेकिन यह शाम का मैच है और हमने अक्सर देखा है कि इस ग्राउंड पर दूसरी पारी में ओस आती है इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी ओस की वजह से यह बिल्कुल भी एक गेंदबाजों के अनुकूल विकेट नहीं रहेगी यहां पर आप कम से कम 180-190 रन की उम्मीद लगा सकते हो।
SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11
READ MORE HERE:
SRH को FINAL में पहुचाने वाले शाहबाज अहमद ने दिया बड़ा बयान।
ABHISHEK SHARMA ने FINAL मे पहुंचने के बाद दिया बड़ा बयान
SRH vs RR: सिर्फ एक मैच और" फाइनल में एंट्री करते ही Cummins की हुंकार
Qualifier 2 में Hyderabad के खिलाफ Rajasthan Royals की हार के 5 कारण