IPL 2024 Rajasthan Royals Retention List: संजू सैमसन सहित इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगा राजस्थान, देखें लिस्ट

IPL 2024 Rajasthan Royals Retention List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Sanju Samson Riyan Parag

Sanju Samson Riyan Parag

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है और इस नीलामी से पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों को 31 अक्टूबर से पहले अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहला खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।

आईपीएल 2024 में वें क्वालीफायर 2 से बाहर हुए थे वहीं आईपीएल 2022 में उन्होंने फाइनल तक का रास्ता तय किया था। पिछले सीजन काफी खिलाड़ियों ने उनकी टीम की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी कारण इस नीलामी से पहले वें इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते है।

इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स

1. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम जरुर रिटेन करने वाली है। वें पिछले कुछ सालों से टीम की कप्तानी कर रहे है और उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन कर लिया है क्योंकि मीटिंग के साथ राजस्थान ने खुद फोटो शेयर की थी।

2. रियान पराग

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट में से एक है। राजस्थान रॉयल्स उनके साथ बीतें काफी सालों से साथ में है और पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 52 की औसत से 573 रन बनाए थे।

3. जोस बटलर

इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर का है। उन्होंने लगातार आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी की है और हर सीजन में उनके द्वारा काफी रन बनाए जाते है। इसी कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें रिटेन करेगी।

4. युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में अगला नाम युजवेंद्र चहल का है। उन्हें पिछले मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम में शामिल किया था। हर सीजन युज्वेंद्र चहल का प्रदर्शन का कमाल का रहता है।

5. ट्रेंट बोल्ट

इस लिस्ट एम् अगला नाम ट्रेंट बोल्ट का है। वें नई गेंद से विकेट चटकाने के लिए जाने जाते है और उन्होंने सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अगले सीजन से पहले रिटेन कर सकती है।

 

 

Latest Stories