IPL 2024: Ruturaj Gaikwad ने Virat Kohli से Orange Cap छीन अपने सिर सजाई!

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के सिर पर सज गई है गायकवाड़ ने विराट कोहली से उनकी ऑरेंज कैप छीन ली है और वही पर्पल कैप के हकदार जसप्रीत बुमराह को अभी तक कोई पछाड़ नही सका है

IPL 2024 ORANGE CAP Ruturaj Gaikwad
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के सिर पर सज गई है गायकवाड़ ने विराट कोहली से उनकी ऑरेंज कैप छीन ली है और वही पर्पल कैप के हकदार जसप्रीत बुमराह को अभी तक कोई पछाड़ नही सका है बुमराह ने अपने इस सीजन में 10 मैचों में 14 विकेट अपने नाम कर चुके है 

IPL Orange Cap, Purple Cap Latest Update After CSK vs PBKS: Gaikwad Goes  Past Kohli to Become Leading Scorer, Mustafizur Stands 2nd - News18

IPL 2024 Orange Cap एंड Purple Cap
आईपीएल 2024 में शायद ही पहली बात ऐसा होगा जब विराट कोहली(Virat Kohli) से कोई बल्लेबाज़ ऑरेंज कैप(Orange Cap) छीनी है और इसमें सबसे अच्छी बात तो ये है की ये भी किसी भारतीय खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया हो पर्पल कैप(Purple Cap) में अभी भी जसप्रीत बुमराह बने हुए हैऔर उनकी पर्पल कैप कोई उनसे नहीं छीन पाया है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की इस रेस और भी दिलचस्प होती जा रही है इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विराट कोहली(Virat Kohli)को ऑरेंज कैप अपने नाम करने के रूप में झटका लगा है क्योंकि ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गए है ऋतुराज गायकवाड़ और वही दूसरे नंबर पर खिसक गए है विराट कोहली हालांकि, पर्पल कैप की रेस में अभी तक कोई उसमें टॉप 5 में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है 

Ruturaj Gaikwad: All you need to know about the IPL stats of the new CSK  captain

IPL 2024 Orange Cap वाले खिलाड़ी 
आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप में अब चेन्नई सुपर किंग्स(Channai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) के सिर पर सज गयी है पर वही विराट कोहली बहुत लंबे समय से कैप को सर पर सजाए हुए थे, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने बुधवार को उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अपना अर्धशतक ज्यादा और साथ ही आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी बन गए हैऔर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया हैअगर बात करे विराट कोहली के रन की तो उन्होंने 500 रन इस सीजन में अभी तक बनाए और जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने 509 रन बना दिए हैओर इस ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और अपनी टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के लिए 10 मैचों में उन्होंने 418 रन अभी तक बनाए हैऔर इसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने चौथे नंबर पर है और 406 रन अपने पुरे किए है वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी तक डिल 398 रन बनाए है 

IPL 2024 Purple Cap : आरसीबी विरुद्ध विकेट्सचा 'पंच', मुस्तफिजुरला 'फटका',  बुमराहने पटकावली पर्पल कॅप - Marathi News | IPL Purple Cap 2024 Holder most  wicket taker ranking in indian ...


IPL 2024 Purple Cap वाले खिलाड़ी 
आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप के बाद अगर अब पर्पल कैप को लेकर बात की जाए तो इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नंबर एक पर टिक्के हुए हैऔर ये पर्पल कैप (Purple Cap) उनके सिर पर ही सजी हुई है पर इस रेस में उम्मीद की जा रही हैकी पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ हर्षल पटेल या चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) एक विकेट से उनसे आगे चल रहे हैपर वही सीएसके (CSK) बनाम पीबीकेएस (PBKS) खेले गए मैच में इन खिलाड़ियों को खाली हाथ ही वापिस लौटना पड़ा अब ऐसे में जसप्रीत बुमराह अभी भी एक नंबर गेंदबाज़ की लिस्ट में इस सीजन बने हुए है जसप्रीत बुमराह के बाद पर्पल कैप लिस्ट में मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स की और से हर्षल पटेल (Harshal Patel) है जिन्होंने इस सीजन में अभी तक 14-14 विकेट अपनी टीम के लिए चटकाए हैऔर चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के मतिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) हैजो पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगे मैच में उपलब्ध नहीं थे उनके रिकॉर्ड की बात करे तो उन्होंने 13 विकेट 6 मैचों में निकाले है और 7 मैचों में 13 विकेट एसआरएच (SRH) के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन (T. Natarajan) ने अपनी टीम के लिए निकल चुके है 

 

READ MORE HERE:

T20 WORLD CUP 2024: AUSTRALIAN SQUAD की घोषणा-STEVE SMITH बाहर

CSK vs PBKS Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

T20 WORLD CUP के लिए कब होगी TEAM INDIA रवाना जानिए!

IPL Points Table 2024:लखनऊ, चेन्नई को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया

#Virat Kohli #orange cap #Purple cap #Jasprit Bumrah #Punjab Kings #Ruturaj Gaikwad #IPL 2024 #Channai Super Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe