CSK Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की पॉइंट्स टेबल अब तक के शुरुआती मुकाबलों में थोड़ी अलग नजर आ रही है। जिसमें अब तक ट्रॉफी नहीं जीतने वाली टीमें टॉप-3 में हैं, जबकि आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीमें निचले पायदान पर हैं। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई और दिल्ली के साथ भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां चेन्नई 8वें और दिल्ली दूसरे नंबर पर है। लेकिन अब ऋतुराज गायकवाड़ की टीम जीत की लय में लौटने की पूरी कोशिश करेगी।
CSK का अगला मैच
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 5 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमें चेन्नई दिल्ली को हराना चाहेगी, जबकि दिल्ली चेन्नई को हराकर अपना फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई की हालत
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन मैच खेले हैं। जिसमें से चेन्नई ने सिर्फ पहला मैच जीता है, जिसके बाद उसे दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर भी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में चेन्नई 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर 8वें नंबर पर है और टीम का नेट रन रेट -0.771 है। ऐसे में क्या चेन्नई आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
इंपैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।