CSK vs DC Match Win Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। सीजन का 17वां मैच 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक पर होगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ऐसे में जानिए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में कौन जीतेगा।

चेपॉक पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद लग सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। पिछले सीजन में यहां औसत स्कोर 170 रन था, लेकिन इस बार स्कोर 180-190 तक जा सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है। (CSK vs DC)

चेन्नई के मौसम का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मैच के दौरान चेन्नई में मौसम थोड़ा बादलदार रहेगा लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसका मतलब है कि फैंस पूरे 40 ओवर तक मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

CSK vs DC मैच प्रेडिक्शन

दिल्ली कैपिटल्स इस समय शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अपना पिछला मैच शानदार तरीके से जीता है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की हालत थोड़ी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि टीम लगातार दो मैच हार चुकी है।

अगर दिल्ली कैपिटल्स को यह मैच जीतना है तो उसे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना होगा। चेन्नई को पावर प्ले में 60 रन से कम पर रोकना होगा। दिल्ली को यह सुनिश्चित करना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स 180 रन से ज्यादा न बनाए। तभी दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीत सकती है। अगर चेन्नई 200 रन भी बना लेती है तो भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस पिच पर जीतना मुश्किल हो सकता है।

इस मैच में कमाल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना होगा और उन्हें किसी भी कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स को 160 रनों पर रोकना होगा। इसके अलावा चेन्नई के बल्लेबाजों को रनों का पीछा करते हुए अपने विकेट खोने से बचना होगा। तभी चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच जीत सकती है। वरना अगर दिल्ली कैपिटल्स 180 या 190 रन बना लेती है तो चेन्नई यह मैच गवां भी सकती है।

CSK vs DC स्क्वॉड

  • चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना।
  • दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।