IPL 2025 CSK vs DC Mitchell Starc Statement: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। यह चेन्नई की लगातार दूसरी घरेलू हार रही, जिससे फैंस को जरूर झटका लगा।

इस मुकाबले में दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शानदार गेंदबाजी की और चेन्नई के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। उन्होंने मैच के बाद अपनी रणनीति और अनुभव को लेकर खुलकर बातचीत की।

Mitchell Starc ने की अपनी रणनीति और अनुभव पर खुलकर बात

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा, “आज की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही। हमने पहले बल्लेबाज़ी की और पूरी बैटिंग यूनिट ने हालात के मुताबिक खेल दिखाया। हमने पावरप्ले में जल्दी विकेट निकाले और हमारी बॉलिंग यूनिट ने कमाल का काम किया।”

चेपॉक और विशाखापट्टनम की तुलना करते हुए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा, “यहां ज्यादा गर्मी है। लेकिन सबसे बड़ा फर्क मिट्टी का है। चेपॉक की रेड सॉयल पिच पर बाउंस और स्पीड थोड़ी ज्यादा थी। हालांकि पिच दोहरे मिजाज की थी, और बल्लेबाजों को गेंद स्किड होती लगी।”

यॉर्कर गेंद को लेकर उन्होंने (Mitchell Starc) मजेदार अंदाज में कहा, “सबको पता होता है कि यॉर्कर आने वाली है, लेकिन अगर सही से डाली जाए, तो आज भी ये सबसे अच्छी गेंद होती है। टी20 क्रिकेट में आपको अहंकार नहीं पालना चाहिए, हमेशा कुछ नया सोचो, कुछ अलग ट्राई करो और अपने प्लान में बदलाव लाते रहो।”

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हाईलाइट्स

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को गति दी। अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल ने भी उपयोगी योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 5 रन बना सके। विजय शंकर ने नाबाद 69 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में 30 रनों की धीमी पारी खेली, जिसकी वजह से चेन्नई 20 ओवर में सिर्फ 158 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी।
    इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, ओवरटन, शेख राशिद, नागरकोटी, नाथन एलिस।
  • दिल्ली कैपिटल्स: फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), पोरेल, स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशीष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
    इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, करुण नायर, नलकोंडे, डोनोवन फेरेरा, त्रिपुराना विजय।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।