IPL 2025 SRH vs GT Player of the Match Mohammed Siraj Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 19वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच खेला गया। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में हुआ, जो कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का होम ग्राउंड भी है। मुकाबला गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से अपने नाम किया, लेकिन असली चर्चा सिराज के घातक प्रदर्शन की रही, जिन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर Mohammed Siraj का बयान
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा, "जब आप अपने होम ग्राउंड पर खेलते हैं, तो उसका एहसास ही अलग होता है। आज मेरे परिवार वाले स्टेडियम में थे, जिससे मुझे और ज्यादा जोश मिला।"
गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी की और सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को पूरी तरह दबाव में ला दिया। सिराज ने कहा, "मैंने अपनी गेंदबाजी और माइंडसेट दोनों पर कड़ी मेहनत की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सात साल खेलने का अनुभव काम आ रहा है। अब उसका असर मेरी परफॉर्मेंस में दिख रहा है।"
चैम्पियंस ट्रॉफी में न चुने जाने पर सिराज का बयान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने पर मोहम्मद सिराज ने कहा, "शुरुआत में तो बात हजम नहीं हो रही थी। लेकिन फिर खुद को समझाया कि आगे बहुत कुछ प्लान किया है।" उन्होंने आगे कहा, "सेलेक्शन नहीं हुआ, तो दिमाग में जरूर आता है कि क्या मैं अच्छा नहीं हूं? लेकिन मैंने तय किया था कि खुद को आईपीएल के लिए पूरी तरह तैयार रखना है।"
SRH और GT की प्लेइंग इलेवन
- सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, कमिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनीकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
- गुजरात टाइटन्स: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।