IPL 2025 SRH vs GT Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मैच में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि टीम की इस शानदार जीत के पीछे क्या रणनीति थी।

Shubman Gill ने बताया जीत का पूरा प्लान

मैच जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी टीम की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। गिल ने मैच के बाद कहा, "हमारी टीम में गेंदबाजों को काफी अहमियत दी जाती है। लोग आमतौर पर टी20 क्रिकेट में सिर्फ बैटिंग और बड़े शॉट्स की बात करते हैं, लेकिन हमारा मानना है कि मैच गेंदबाज ही जितवाते हैं। यही वजह है कि हम अपने गेंदबाजों पर खास ध्यान देते हैं।"

पावरप्ले के दौरान टेस्ट तकनीक अपनाने के सवाल पर गिल ने कहा, "हां, लेकिन इसके साथ-साथ आपको सही शॉट्स भी खेलने होते हैं। वॉशिंगटन सुंदर और मेरे बीच यही चर्चा थी कि इरादा मजबूत रखो और गेंद को नीचे रखकर बढ़िया शॉट खेलो।"

गिल ने की सिराज की तारीफ

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने अपने स्पेल में 4.25 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए। इस पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा "सिराज जो ऊर्जा लेकर आते हैं, वो गजब की होती है। जब आप उनके खिलाफ खेलते हैं, तब महसूस होता है कि ऐसा खिलाड़ी अपनी टीम में होना चाहिए। उनकी एनर्जी टीम में जोश भर देती है।"

SRH और GT की प्लेइंग इलेवन

  • सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, कमिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनीकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
  • गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

Read More Here:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।