Ajinkya Rahane Fifty: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलकर महफिल लूट ली। 18वें सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। सीजन में रहाणे केकेआर के कप्तान हैं, जिन्होंने पहले ही मैच में तेज-तर्रार बैटिंग से कमाल कर दिया।

Ajinkya Rahane ने लूटी महफिल

मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी केकेआर को शुरुआती झटका 4 रन के स्कोर पर पारी की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डिकॉक के रूप में लग गया। इसके बाद रहाणे ने शानदार पारी को अंजाम दिया।

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद केकेआर ने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ 09/1 रन ही बोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद रहाणे की ताबड़तोड़ बैटिंग की शुरुआत हुई। उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.65 रनों का रहा।

रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 (55 गेंद) रनों की साझेदारी भी की, जिससे टीम को अच्छी स्थिरता मिली। रहाणे का विकेट गिरने पर केकेआर का स्कोर 109/3 रन हो गया था।

पहली पारी में केकेआर ने बनाए 174 रन

पहले बैटिंग करने वाली केकेआर ने 20 ओवर में 174/8 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान Ajinkya Rahane ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग पर उतरने वाले सुनील नरेन ने 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन स्कोर किए। रहाणे और नरेन के अलावा केकेआर के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

Read more:

लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, स्पीड स्टार मयंक यादव 7 मैचों से हुए बाहर