RCB Predicted Playing XI: इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन से अलग प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। आईपीएल 2025 में बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब रॉयल चैलेंजर्स आईपीएल 2025 में अपना दूसरा रायवलरी मुकाबला खेलने जा रही है। इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस काफी चर्चा कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मैच
7 अप्रैल का दिन आईपीएल 2025 के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दिन इस लीग का दूसरा रायवलरी मुकाबला खेला जाना है। यह मैच आईपीएल 2025 का 20वां मैच है, जो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर बेंगलुरु आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन बेहतर करना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल पर RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार बेहतर अंक और नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर अच्छी स्थिति में दिख रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रदर्शन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 अंक और नेट रन रेट +1.149 के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।