MI vs RCB Match Win Prediction: 7 अप्रैल का दिन आईपीएल 2025 के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दिन इस लीग का दूसरा रायवलरी मैच खेला जाना है। यह मैच आईपीएल 2025 का 20वां मैच है, जो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच वानखेड़े में खेला जाना है। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।

वानखेड़े पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। लाल मिट्टी से बनी यह पिच तेज और उछालभरी है, जिससे बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में आसानी होती है। हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, रन बनाना आसान होता जाएगा। (MI vs RCB)

मुंबई में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कौन जीतेगा मैच?

जहां तक टीमों की बात है, तो मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है। टीम अब तक चार में से तीन मुकाबले हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है।

दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीमों को हराया था। हालांकि पिछले मैच में उन्हें गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार मिली।

विश्लेषकों की मानें तो इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। प्रिडिक्शन के अनुसार, मुंबई इंडियंस के जीतने की संभावना 45% है जबकि रॉयल चैलेंजर्स के जीतने की संभावना 55% है। हालांकि, अपने घरेलू मैदान पर खेल रही मुंबई इंडियंस को कम आंकना एक भूल होगी। (MI vs RCB)

MI vs RCB स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपले, बेवोन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा

Read More Here:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।