KKR vs LSG Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाना है। जो 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। यह दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। जिसमें कई चौके और छक्के देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि लखनऊ के निकोलस पूरन और कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे दमदार फॉर्म में हैं। ऐसे में जानते हैं कि फैंटेसी टीम के लिए प्लेइंग 11 कैसे बनाई जाए।
ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन, कोलकाता की पिच काली मिट्टी से बनी होती है, और ये बल्लेबाजों को काफी पसंद आती है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी फायदा मिलने लगता है। अगर कोई बल्लेबाज थोड़ी देर क्रीज पर टिक जाए, तो वो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स खेल सकता है। इस मैदान की आउटफील्ड भी बहुत तेज है, यानी गेंद एक बार बॉर्डर की तरफ निकली तो रुकती नहीं है।
KKR vs LSG टॉप खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अंगकृष रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब तक के टॉप स्कोरर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श हैं। आईपीएल 2025 में अब तक कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर और दिग्वेश सिंह राठी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
KKR vs LSG Dream11 Prediction
- विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक
- बल्लेबाज: मिचेल मार्श, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी
- ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, एडेन मार्कराम
- गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर
- कप्तान: निकोलस पूरन
- उपकप्तान: अजिंक्य रहाणे
KKR vs LSG स्क्वॉड 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली।
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।