KKR Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाना है। यह मैच 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। आईपीएल 2025 में कोलकाता अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है। लेकिन 8 अप्रैल को होने वाले मैच को जीतकर वह पॉइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल पर कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। इस प्रदर्शन के बाद कोलकाता के 4 अंक हो गए हैं और वह +0.070 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। बस एक जीत कोलकाता को टॉप-4 में पहुंचा देगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा
KKR स्क्वॉड 2025
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।