IPL 2025 KKR vs LSG Ajinkya Rahane Statement: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) निराश दिखे और उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम के प्रयासों को लेकर प्रतिक्रिया दी।
Ajinkya Rahane की प्रतिक्रिया
मैच के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, “यह वाकई बेहद टाइट मुकाबला था। जैसा कि मैंने टॉस के समय भी कहा था, पिच पूरे 40 ओवर तक बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन बनी रही। हमने जीत के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन आखिर में सिर्फ 4 रन से पीछे रह गए।”
अजिंक्य रहाणे ने माना कि 230 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट गिरना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा, “इतना बड़ा स्कोर चेज करते वक्त आपको शुरुआत में सेट होना पड़ता है, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाने का दबाव रहता है। ऐसे में विकेट गिरते हैं।”
कप्तान रहाणे ने गेंदबाजों पर रखी अपनी बात
कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी बात की और माना कि उनका स्पिन अटैक इस मैच में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला। “हमारे पास मजबूत गेंदबाजी लाइनअप है, जो आमतौर पर मिडिल ओवर्स में मैच पर पकड़ बना लेता है। लेकिन आज सुनील नरेन थोड़े संघर्ष करते नजर आए। वरुण और नरेन दोनों ही आमतौर पर बीच के ओवरों में असर डालते हैं, लेकिन आज का दिन गेंदबाजों के लिए कठिन रहा।”
KKR vs LSG प्लेइंग XI
- कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमणदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी - लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
इंपैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।