LSG Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ का हाल भी कोलकाता जैसा ही है। टीम एक मैच जीतती है तो दूसरा हार जाती है। अब आईपीएल 2025 का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाना है। यह मैच 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। लखनऊ इसे जीतने की पूरी कोशिश करेगा।

पॉइंट्स टेबल पर लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में से उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। ऐसे में लखनऊ 4 अंक और +0.048 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में टॉप-4 में जगह बनाने में सफल हो जाएगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स के कई गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी या नहीं।

मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी।

इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई

LSG स्क्वॉड 2025

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह

Read More Here:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।