IPL 2025 KKR vs LSG Rishabh Pant Statement: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रोमांच की सारी हदें पार करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हरा दिया। 8 अप्रैल को हुए इस हाई स्कोरिंग मैच में एक तरफ जहां बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिला, वहीं अंत में रणनीति और धैर्य ने बाजी पलटते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिला दी। इस जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जीत की खास रणनीति बताई।
Rishabh Pant की खास रणनीति
मैच जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, "जब हम बैटिंग कर रहे थे तब हमें महसूस नहीं हुआ, लेकिन पावरप्ले के बाद समझ आ गया कि मुकाबला काफी टाइट होगा।"
ऋषभ पंत ने बताया, "पहले पावरप्ले के बाद हमने बॉलर्स से कहा कि अपने प्लान पर टिके रहें और ज्यादा कुछ करने की कोशिश न करें।"
ऋषभ पंत का 'स्लो पॉइजन' फॉर्मूला
मैच की रफ्तार को लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, "हमने जानबूझकर गेम को थोड़ा स्लो किया। जब मैच तेजी से चल रहा हो, तो कभी-कभी जरूरी होता है रफ्तार पर कंट्रोल करना। कभी ये फायदेमंद होता है, कभी नहीं, लेकिन आज ये तरीका काम कर गया, मुझे खुशी है।"
सामद को नंबर 4 पर भेजने के फैसले पर ऋषभ पंत ने कहा, "हमने लैफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया क्योंकि सामने वाली टीम के पास स्पिनर्स थे।"
KKR vs LSG प्लेइंग XI
- कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमणदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी - लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
इंपैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।