Table of Contents
IPL 2025 PBKS vs CSK Priyansh Arya Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22वां मैच बेहद रोमांचक होने के साथ-साथ हाई स्कोरिंग भी रहा। यह मैच 8 अप्रैल को चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जो पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच था। पंजाब इस मैच को 18 रन से जीतने में कामयाब रहा।
शुरुआत में यह पंजाब के लिए बुरा साबित हुआ। लेकिन प्रियांश आर्य की शतकीय पारी ने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) रहे। उन्होंने इस खास मौके पर खुलकर बात की।
चेन्नई के खिलाफ प्रियांश आर्य का प्रदर्शन
पंजाब की शुरुआत खराब रही, लेकिन प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने क्रीज पर आते ही पारी को संभाला और शानदार स्ट्रोक खेलकर शतक जड़ दिया। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और चेन्नई के हर गेंदबाज की धुनाई की। प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों पर 245.24 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
𝐅𝐀𝐒𝐓𝐄𝐒𝐓 𝐇𝐔𝐍𝐃𝐑𝐄𝐃 𝐁𝐘 𝐀𝐍 𝐔𝐍𝐂𝐀𝐏𝐏𝐄𝐃 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀𝐍 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐈𝐍 𝐈𝐏𝐋 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘! 🚨
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 8, 2025
Priyansh Arya, take a bow! 🙇🏻 pic.twitter.com/n55bH38a9m
Priyansh Arya ने की खुलकर बात
मैच के बाद अपनी पहली बड़ी आईपीएल पारी पर बोलते हुए प्रियांश आर्य ने कहा, “ये फीलिंग किसी और ही दुनिया की है। मैं बहुत खुश हूं, लेकिन टीम के लिए और ज़्यादा योगदान देना चाहता हूं। श्रेयस भैया ने मुझसे कहा था कि इंटेंट के साथ खेलो, आउट हो जाओ तो कोई बात नहीं, बस अपने मन की सुनो।”
प्रियांश आर्य ने आगे जोड़ा, “जब नेहाल आए, मैं सिर्फ सिंगल-डबल लेने की सोच रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले इंस्टिंक्ट पर भरोसा करो। सभी गेंदबाज़ अच्छे थे, इसलिए हर एक को गंभीरता से लिया।”
PBKS vs CSK प्लेइंग इलेवन
- पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट प्लेयर: यश ठाकुर - चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इंपैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।