IPL 2025 23rd Match GT vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच हाई स्कोरिंग मैच रहा। जो 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात को बड़ी जीत मिली। गुजरात टाइटंस इस मैच को 58 रनों से जीतने में कामयाब रही। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की यह लगातार चौथी जीत है। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के गेंदबाज इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और गुजरात ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की पारी
पहले पावर प्ले में गुजरात टाइटंस ने एक विकेट खोकर 56 रन बनाए। इसके बाद 7वें से 15वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बने। इस दौरान गुजरात ने एक विकेट खोकर 89 रन बनाए। फिर आखिरी पावर प्ले में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर 72 रन बनाए। जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। (GT vs RR)
गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने बनाए। सुदर्शन ने 154.72 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। इसके बाद जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
राजस्थान रॉयल्स की पारी
पहले पावर प्ले में राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट खोकर 57 रन बनाए। इसके बाद 7 से 15 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 82 रन बनाए। फिर आखिरी पावर प्ले में राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट खोकर सिर्फ 20 रन ही बना पाई। जिसके चलते राजस्थान 20 ओवर में ही 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और गुजरात टाइटंस यह मैच जीतने में सफल रही। (GT vs RR)
राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज़्यादा 52 रन बनाए और संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। वहीं गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए। (GT vs RR)
GT vs RR प्लेइंग इलेवन
- गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेर्फेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: कुलवंत खेजरोलिया - राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।