Riyan Parag Out Controversy Against Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की टीमें आमने-सामने थीं। यह मुकाबला 9 अप्रैल को खेला गया और हाई स्कोरिंग रहा। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। ये मामला राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) के आउट होने से जुड़ा था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान 6.4 ओवर में कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर रियान पराग (Riyan Parag) आउट हो गए। गेंद विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में गई और उन्होंने तुरंत अपील की, बॉलर ने भी जोरदार अपील की। अंपायर ने उंगली ऊपर नहीं की, लेकिन पराग ने खुद ही रिव्यू ले लिया।

अल्ट्राएज में साफ दिखा कि जैसे ही गेंद बल्ले के पास से निकली, एक तेज स्पाइक आया। अंपायर ने थर्ड अंपायर की सलाह पर पराग को आउट दे दिया।

अंपायर से हो गई बहस!

ये एक लगभग यॉर्कर लेंथ की गेंद थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर थोड़ा बाहर की ओर स्विंग हुई। रियान पराग ने बल्ले का फेस खोलकर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर निकल गई—ऐसा रिप्ले में दिखाई दिया।

रियान पराग (Riyan Parag) इस फैसले से खुश नहीं थे। शायद उन्हें लगा कि जो स्पाइक आया वो बल्ला जमीन से टकराने की वजह से था। लेकिन अंपायर ने उन्हें वापस भेज दिया। रियान पराग जाते-जाते अंपायर से कुछ कहते भी दिखे।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ Riyan Parag का प्रदर्शन

रियान पराग ने 185.71 की स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों पर 26 रन बनाए। जिसमें सिर्फ एक चौका और 3 छक्के शामिल थे। पराग के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की टीम बिखर गई। जिसके चलते राजस्थान को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Read More Here:

Priyansh Arya ने की चेन्नई के गेंदबाजों की कुटाई, होम ग्राउंड पर Punjab Kings ने जीता रोमांचक मुकाबला

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।