IPL 2025 RCB vs DC KL Rahul Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला 10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां बल्लेबाजों के लिए मशहूर इस मैदान पर इस बार गेंदबाजों का बोलबाला रहा और कम स्कोर वाला मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को मामूली लक्ष्य दिया, लेकिन विकेट की धीमी गति और टर्न के कारण यह लक्ष्य आसान नहीं रहा। दिल्ली की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और एक समय लग रहा था कि मैच हाथ से फिसल सकता है। लेकिन तभी मैदान पर उतरे केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार पारी खेलते हुए दिल्ली की नैया पार लगा दी। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

KL Rahul ने बताई अपनी रणनीति

केएल राहुल (KL Rahul) ने परिस्थिति को बखूबी पढ़ा और धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए जरूरी रन जुटाए। उनकी सूझबूझ भरी पारी की बदौलत दिल्ली ने लक्ष्य हासिल किया। मैच के बाद राहुल ने अपनी रणनीति के बारे में खुलकर बात की।

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, “यह थोड़ा मुश्किल विकेट था, लेकिन मैंने 20 ओवर विकेट के पीछे बिताए थे जिससे मुझे अंदाजा हो गया था कि गेंद कैसा व्यवहार कर रही है। विकेट एक जैसी रफ्तार से खेल रहा था और मैंने शुरुआत से ही अपने शॉट्स पर ध्यान दिया।”

अपने होम ग्राउंड पर शेर की तरह खेले केएल राहुल

केएल राहुल ने बताया कि विकेटकीपिंग करने से उन्हें यह जानने में मदद मिली कि गेंदबाज कहां सफल हो रहे थे और बल्लेबाज कहां गलतियां कर रहे थे। उन्होंने कहा, “यह मेरा होम ग्राउंड है, मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं। अभ्यास के दौरान मैं अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश करता हूं। इससे मुझे यह समझ आता है कि कहां सिंगल लेना है और कहां बड़े शॉट्स खेलने हैं।”

RCB vs DC प्लेइंग इलेवन

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
    इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
  • दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
    इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल

Read More Here:

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।