SRH vs PBKS Match Win Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 27वां मैच 12 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इस मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि पंजाब ने अपना पिछला मैच जीता है, जबकि हैदराबाद लगातार 4 मैच हार चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद जीत के लिए अपना पूरा जोर लगा पाती है या नहीं।

हैदराबाद पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बैटिंग करना आसान होता है और खिलाड़ी अपने शॉट्स खुलकर खेल सकते हैं, जिस वजह से ज्यादातर मैच हाई स्कोर वाले होते हैं।

टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है ताकि बड़ा स्कोर बनाकर दूसरी टीम पर दबाव बनाया जा सके। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद देने लगती है।

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हैदराबाद में दोपहर या शाम के वक्त बारिश या तेज गर्जना के साथ छींटों की संभावना है। तापमान की बात करें तो, न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

SRH vs PBKS मैच की भविष्यवाणी

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही है। ज्यादा रन बनाने के चक्कर में वे जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा रहे हैं। इस समय पंजाब किंग्स शानदार फॉर्म में है। इसके अलावा वे बड़े से बड़े स्कोर को रोकने और उनका पीछा करने में भी सफल हो रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो पंजाब के इस मैच को जीतने के 57% चांस हैं जबकि हैदराबाद के 43% चांस हैं। (SRH vs PBKS)

SRH vs PBKS स्क्वॉड 2025

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), एडम जम्पा, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, पैट कमिंस (कप्तान), राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह और जीशान अंसारी

पंजाब किंग्स: हरनूर सिंह, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य, पाइला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, मार्कस स्टोइनिस, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रवीण दुबे, विशाल विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर और युजवेंद्र चहल

Read More Here:

MS Dhoni बने कप्तान तो मचा Mumbai Indians फैंस में हड़कंप, रोहित शर्मा को फिर से कमान देने की तेज हुई मांग

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।