IPL 2025 GT vs DC Jos Buttler Statement: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे का रहा। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच 19 अप्रैल को खेला गया यह मैच आखिरी ओवर तक खिंचा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर (Jos Buttler), जिन्होंने तूफानी पारी खेली। इस दमदार प्रदर्शन के लिए बटलर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। मैच के बाद उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा किया।

जोस बटलर ने बताई अपनी रणनीति

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, "दो अंक हासिल करके और मैच जीतकर मैं बहुत खुश हूं। बल्लेबाजी के लिए यह शानदार विकेट था। मैं बस गहराई तक बल्लेबाजी करना चाहता था और आक्रमण करने के लिए सही मौकों का इंतजार कर रहा था।"

गर्मी की चुनौती पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि गर्मी आपको अचानक हैरान कर देती है कि यह कितनी थकाऊ होती है। बल्लेबाजी करते समय मैंने निश्चित रूप से इसे महसूस किया, मांसपेशियों में खिंचाव और ये सब। लेकिन फिट रहना और गर्मी में दबाव में प्रदर्शन करने में सक्षम होना खेल का हिस्सा है।"

बटलर ने की शेरफेन रदरफोर्ड की तारीफ

अपनी विकेटकीपिंग के बारे में जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, "पहले छह मैचों में मेरी कीपिंग खराब रही और मैं इसे बेहतर करने के लिए दृढ़ था। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हम सभी सुधार कर सकते हैं।" शेरफेन रदरफोर्ड के साथ अपनी साझेदारी पर उन्होंने कहा, "मुझे इस सीजन में उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया है। वह कहीं से भी छक्के मार सकते हैं। मोहित शर्मा की गेंदों पर उनके दो छक्कों ने खेल बदल दिया।"

शतक चूकने पर बटलर ने जाहिर की अपनी राय

शतक चूकने पर जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, "आप मैच जीतना चाहते हैं। यह अच्छा होता अगर शतक बनता, मेरे पास मौके थे, लेकिन दो अंक मिलना अच्छा है। राहुल अक्सर कुछ गेंदें शेष रहने पर आते हैं और तुरंत बाउंड्री लगा सकते हैं, इसलिए वह दबाव में बहुत शांत रहते हैं।"

कोहली के रिकॉर्ड से चूके Jos Buttler

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोस बटलर (Jos Buttler) ने धमाकेदार पारी खेली। वे शतक बनाने के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए। दरअसल, विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 8 शतक लगाए हैं और बटलर ने आईपीएल में अब तक 7 शतक लगाए हैं। जोस बटलर ने दिल्ली के खिलाफ 179.63 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। इसमें 11 चौके और 4 शतक शामिल हैं। अगर वे 3 रन और बना लेते तो आईपीएल में उनके 8 शतक हो जाते।

GT vs DC प्लेइंग इलेवन

  • गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।
    इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड
  • दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), अशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
    इंपैक्ट प्लेयर: डोनोवन फरेरा

Read More Here:

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।