IPL 2025 35th Match GT vs DC Toss: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच 19 अप्रैल को खेला जा रहा है। यह मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का नतीजा पॉइंट टेबल के टॉप-3 की शुरुआत बदलने वाला है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने कगिसो रबाडा को लेकर अपडेट भी दिया।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
टॉस जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने खुशी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही कप्तान के मुताबिक कगिसो रबाडा को टीम में शामिल होने में थोड़ा और समय लग सकता है।
शुभमन गिल ने कहा, "हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। बहुत गर्मी है और पिच काफी अच्छी लग रही है। अगर इस पर ज्यादा घास नहीं रखी जाती तो ये बाद में फट सकती है। हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा चल रहा है। हम बीते मैचों के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते, बस जिस दिन मैच हो उस दिन अच्छा खेलना होता है।"
उन्होंने आगे कहा, "टीम को एकजुट होने में थोड़ा वक्त लगता है, करीब दो हफ्ते। हम इस मैच में उसी टीम के साथ उतर रहे हैं। उम्मीद है कि रबाडा 10 दिन के अंदर वापस टीम में आ जाएंगे।" (GT vs DC)
टॉस को लेकर कन्फ्यूज थे अक्षर पटेल
टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, "मैं भी पहले फील्डिंग ही करना चाहता था। लेकिन मौसम इतना गर्म था कि मैं थोड़ा कन्फ्यूज हो गया। सोचा कहीं हमारे बॉलर धूप में थक न जाएं। अब जब बैटिंग कर रहे हैं तो कोशिश रहेगी कि अच्छा स्कोर बनाएं और फिर उसे डिफेंड करें।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारा फोकस अच्छी शुरुआत पर था। हम अपनी प्रक्रिया और एग्जीक्यूशन पर ध्यान दे रहे हैं। ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा है। हम लगातार सुधार की बात करते रहते हैं। सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका समझा दी गई है। जरूरी ये है कि आपके इरादे साफ हों। कभी-कभी सफलता मिलती है, कभी नहीं, लेकिन हम अपने प्लान पर कायम रहेंगे।" (GT vs DC)
अंत में अक्षर पटेल ने बताया कि, "जेक फ्रेजर मैकगर्क आज का मैच नहीं खेल रहा है।" (GT vs DC)
GT vs DC प्लेइंग इलेवन
- गुजरात टाइटंस: गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।
गुजरात के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: शेर्फेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर और करीम जनत। - दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
दिल्ली के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: जेक फ्रेजर-मकगर्क, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फेरेरा और दुष्मंथा चमीरा।
Read More Here:
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।