IPL 2025 36th Match RR vs LSG Toss: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 36वां मैच 19 अप्रैल को खेला जा रहा है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल 2025 के 36वें मैच में खेलते नजर आएंगे।
आकाशदीप की जगह प्रिंस यादव को लखनऊ टीम में मौका
टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे। पिच सूखी लग रही है, तो सोचा इसका फायदा उठाया जाए। ओस नहीं पड़ेगी, इसलिए पहले बैटिंग करना बेहतर लगा।" उन्होंने आगे कहा, "हमने सोचा है कि पॉजिटिव सोच के साथ खेलें। टीम में कुछ छोटी-छोटी कमियां हैं, उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे और मैच में आगे बढ़ेंगे।" (RR vs LSG)
अपनी फॉर्म को लेकर ऋषभ पंत ने कहा, "पिछले मैच में रन बनाकर अच्छा लगा। मुझे फॉर्म की चिंता नहीं थी, मुझे पता था कि वो समय आने वाला है। बस कभी-कभी थोड़ा वक्त लग जाता है। पिछले मैच में वो मौका मिल गया।" टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने बताया, "प्रिंस यादव को मौका मिला है, वो आज अक्षदीप की जगह खेलेंगे।" (RR vs LSG)
वैभव सूर्यवंशी करेंगे आईपीएल डेब्यू
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस हारने के बाद कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लाइट्स के नीचे थोड़ी गर्मी है, लेकिन पिछली बार से हालात थोड़े बेहतर लग रहे हैं। हमारी टीम में युवा खिलाड़ी वैभव की एंट्री हुई है।" (RR vs LSG)
उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए अब तक सब कुछ थोड़ा टेढ़ा रहा है। हम कुछ चीजें सही कर रहे हैं, लेकिन अब तक पूरी टीम मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हम सब टीम में बैठकर ईमानदारी से बातचीत कर रहे हैं।"
अंत में रियान पराग बोले, "हमें यहां खेलना बहुत पसंद है। हमें इस मैदान की कंडीशन्स अच्छे से पता हैं, उम्मीद है कि इसका फायदा उठा पाएंगे।"
RR vs LSG प्लेइंग इलेवन
- राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़ - लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह
Read More Here:
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।