IPL 2025 37th Match PBKS vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मैच बेहद खास रहा। यह मैच 20 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच खेला गया। अभी दो दिन पहले ही बेंगलुरु को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जो कि आईपीएल 2025 का 34वां मैच था। यह चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। लेकिन आईपीएल 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया।

पंजाब किंग्स की पारी

आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले पावर प्ले में खूब रन बनाए। पंजाब ने पहले पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 62 रन बनाए। इसके बाद पंजाब किंग्स 7-15 ओवर तक पिछड़ गई। क्योंकि इस दौरान पंजाब ने 5 विकेट खो दिए और सिर्फ 57 रन ही बना सकी। इसके बाद पंजाब किंग्स ने आखिरी पावर प्ले में कोई विकेट नहीं खोया लेकिन महज 38 रन ही बना सकी। 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। (PBKS vs RCB)

पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज़्यादा 33 रन बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। अंत में मार्को जॉनसन ने नाबाद 25 रन की बहुमूल्य पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड ने एक विकेट लिया। (PBKS vs RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 54 रन बनाए। इसके बाद 7 से 15 ओवर तक उन्होंने सिर्फ एक विकेट खोकर 68 रन बनाए। आखिरी पावर प्ले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 2.5 ओवर खेले और 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए और 7 गेंदें रहते 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। (PBKS vs RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़े। देवदत्त पडिक्कल ने 61 और विराट कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल ने 1-1-1 विकेट लिया है।

PBKS vs RCB प्लेइंग इलेवन

  • पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
    इंपैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
    इंपैक्ट प्लेयर: देवदत्त पाडिक्कल

Read More Here:

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।