IPL 2025 MI vs CSK Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला गया। इस मैच की शुरुआत में आयुष म्हात्रे की खूब चर्चा हुई। उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया और चेन्नई की तरफ से सबसे कम उम्र के आईपीएल डेब्यूटेंट बने। लेकिन मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 का 38वां मैच जीत लिया है। इसके साथ ही मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2025 के तीसरे मैच का बदला ले लिया। इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम और जीत की रणनीति के बारे में खुलकर बात की।

Hardik Pandya ने की रोहित और सूर्यकुमार की जमकर तारीफ

जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, "हम जिस तरह से खेल रहे हैं, हमें पहले से अंदाज़ा था कि ये हाई-स्कोरिंग मैच होगा। जिस तरह रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाज़ी की, वो बाहर से देखने वालों के लिए काफी सुकून देने वाला था।"

उन्होंने रोहित की फॉर्म को लेकर कहा, "रोहित की फॉर्म को लेकर किसी को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हमें पता था कि जब वो चलेगा तो सामने वाली टीम की खैर नहीं। आज वैसा ही हुआ। सूर्यकुमार ने भी उसे शानदार सपोर्ट किया।"

हार्दिक पांड्या ने बताई जीत की रणनीति

टीम के प्रदर्शन और अपनी रणनीति पर बात करते हुए हार्दिक पांड्या Hardik Pandya ने कहा, "हर कोई जिम्मेदारी ले रहा है। हम बेसिक क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं, कोई जादू करने की कोशिश नहीं कर रहे। सिंपल क्रिकेट खेल रहे हैं और यही काम कर रहा है।"

कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ

गेंदबाजी पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, "हमें पता था कि सामने वाली टीम मैच से पीछे चल रही है, इसलिए हमने कोशिश की कि दबाव बनाए रखें। तेज़ गेंदबाज़ों को रन ज़रूर पड़े, लेकिन हमें यह भी मालूम था कि 175 का स्कोर थोड़ा कम है।"

आखिर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बोले, "हम जीत से ज़्यादा दूर नहीं थे, बस कुछ बॉल्स पर ध्यान देना था जो हमें मैच का नुकसान करवा रही थीं। अब उन छोटी-छोटी गलतियों को सुधार रहे हैं।"

MI vs CSK प्लेइंग इलेवन

  • मुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार
    इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा
  • चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
    इंपैक्ट प्लेयर: रविचंद्रन अश्विन

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।