IPL 2025 RCB vs RR Rajat Patidar Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मैच 24 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के लिए बेहद खास रहा। क्योंकि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतने में कामयाब रही। इस जीत के बाद बेंगलुरु के कप्तान राजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने जीत पर खुशी जताई और इस जीत का क्रेडिट विराट कोहली की जगह गेंदबाजों को दिया।

रजत पाटीदार ने की गेंदबाजों की तारीफ

राजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मैच जीतने के बाद कहा, "ये जीत हमारे लिए बहुत ज़रूरी थी। आज की पिच थोड़ी अलग थी, जैसी हमने उम्मीद की थी। लेकिन हमारी जीत का पूरा क्रेडिट गेंदबाज़ों को जाता है। 10वें ओवर के बाद उन्होंने जिस तरह वापसी की, वो काबिल-ए-तारीफ था। जिस हिम्मत के साथ उन्होंने गेंदबाज़ी की, वो शानदार था।"

Rajat Patidar ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर रखी अपनी राय

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए रजत पाटीदार ने कहा, "205 रन का स्कोर बनाने में उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें लग रहा था कि मैच बहुत टाइट होगा। हम विकेट की तलाश में थे, क्योंकि जब तक विकेट नहीं गिरते, रन रोकना मुश्किल होता है।"

आखिर में उन्होंने टीम के नेतृत्व पर कहा, "मैं पहले अपनी सोच पर भरोसा करता हूं, लेकिन हमारी टीम में कई शानदार लीडर्स हैं। उनके सुझाव और अनुभव से हमें काफी मदद मिल रही है।"

RCB vs RR प्लेइंग इलेवन

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
    इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
  • राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
    इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव सूर्यवंशी

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।