IPL 2025 MI vs LSG Will Jacks Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 45वां मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 53 रनों से हरा दिया। अब मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में टॉप-2 में पहुंच गई है। इस जीत में विल जैक्स (Will Jacks) ने कमाल का खेल दिखाया।
विल जैक्स (Will Jacks) बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए घातक साबित हुए। इस वजह से जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपने खेल के बारे में बात की और पार्ट टाइम बॉलर कहे जाने पर करारा जवाब भी दिया।
Will Jacks का करारा जवाब
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने विल जैक्स (Will Jacks) ने कहा, "मैं एक बल्लेबाज हूं जो गेंदबाजी भी करता है, लेकिन मेरी गेंदबाजी बहुत अहम है।" उन्होंने पार्ट-टाइम बॉलर कहे जाने पर कहा, " मैं अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत करता हूं। मुझे यह फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं, मैं खुद को पार्ट-टाइम बॉलर नहीं मानता।"
विल जैक्स ने शेयर किया दो बड़े विकेट लेने का अपना अनुभव
एक ओवर में दो विकेट लेने के बारे में विल जैक्स ने कहा, "हम जानते हैं कि पूरन और पंत कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ ऑफ स्पिनर्स का काम बहुत जरूरी होता है, और मुझे खुशी है कि हमने उनके विकेट लिए।"
अपने अनुभव पर विल ने कहा, "यहां आकर मुझे बहुत मजा आया है। सब लोग बहुत स्वागतपूर्ण हैं। सभी ने मुझे पूरी तरह से आत्मविश्वास दिया है कि मैं टीम का हिस्सा हूं। हमें अच्छा काम जारी रखना है।"
विल जैक्स ने बुमराह के साथ खेलने पर जताई खुशी
जसप्रीत बुमराह के बारे में विल जैक्स ने कहा, "वह एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं। मैंने नेट्स में उनका सामना किया है और वह बहुत मुश्किल होते हैं। लेकिन अब मैं खुश हूं कि मैं उनके साथ एक ही टीम में हूं।"
लखनऊ के खिलाफ Will Jacks का प्रदर्शन
विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 138.09 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल है। इसके अलावा उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की। विल जैक्स ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 9 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए। ये विकेट निकोलस पूरन और ऋषभ पंत के थे।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।