IPL 2025 47th Match RR vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 47वां मैच हाई स्कोरिंग और रोमांचक रहा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया। जो 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात ने बड़ा स्कोर टारगेट दिया था। लेकिन आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने तेज शतक लगाकर इस स्कोर को कम कर दिया। जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही।

इस मैच की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर की। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही और वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे।

गुजरात टाइटंस की पारी

गुजरात टाइटंस का पहला पावर प्ले अच्छा रहा। क्योंकि इस दौरान गुजरात का कोई विकेट नहीं गिरा और 53 रन बने। इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट खोकर 96 रन बनाए। फिर आखिरी पावर प्ले में गुजरात के 3 विकेट गिरे और 60 रन बने। 20 ओवर में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। (RR vs GT)

गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। इसके बाद जोस बटलर ने नाबाद 50 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए महेश थीक्षाना ने 2 विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया है। (RR vs GT)

राजस्थान रॉयल्स की पारी

राजस्थान रॉयल्स का पहला पावर प्ले काफी अच्छा रहा। जहां राजस्थान ने बिना कोई विकेट खोए 87 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 7 से 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रन बनाए। इसके बाद आखिरी पावर प्ले के पहले ओवर में 13 रन बनाकर उन्होंने यह मैच आसानी से जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाकर यह मैच जीत लिया और 25 गेंदें रहते 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। (RR vs GT)

राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने सर्वाधिक 101 रन और यशस्वी जयसवाल ने नाबाद 70 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया।

RR vs GT प्लेइंग इलेवन

  • राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
  • गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जानत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
    इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।